
दीप्ति शर्मा
भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसके पहले दो मैचों में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है और दोनों मैच आसानी से जीत लिए हैं. अब इस सीरीज का तीसरा मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें एक तरफ टीम इंडिया की नजर सीरीज में अजेय बढ़त लेने पर होगी, वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा के पास भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा।
दीप्ति इस मामले में पहली भारतीय खिलाड़ी बन सकती हैं
दीप्ति शर्मा का अब तक टी20 इंटरनेशनल में बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने मैच विनर की भूमिका निभाई है. वहीं श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में प्लेइंग 11 से बाहर रहीं दीप्ति को अगर तीसरे मैच में खेलने का मौका मिलता है तो वह गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन कर सकती हैं. दीप्ति शर्मा ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 148 विकेट लिए हैं, 2 विकेट और लेते ही वह भारतीय क्रिकेट में पुरुष या महिला पहली खिलाड़ी बन जाएंगी, जो टी20 इंटरनेशनल में 150 विकेट पूरे करने में सफल होंगी.
नंबर 1 की कुर्सी पर भी कब्जा करने का मौका
फिलहाल महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मेगन शुट्ट पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने कुल 151 विकेट लिए हैं. वहीं दीप्ति के पास मेगन को पीछे छोड़ने का बेहतरीन मौका है, जिसमें अगर वह तीसरे टी20 मैच में चार विकेट ले लेती हैं तो महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज भी बन जाएंगी. दीप्ति शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक 130 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18.99 की औसत से 148 विकेट लिए हैं. दीप्ति के इकॉनमी रेट की बात करें तो यह 6.11 नजर आ रहा है.
महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज
- मेगन स्कट (ऑस्ट्रेलिया)- 151 विकेट
- दीप्ति शर्मा (भारत)- 148 विकेट
- हेनरीट इशिमवे (रवांडा) – 144 विकेट
- निदा डार (पाकिस्तान)- 144 विकेट
- सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड)- 142 विकेट
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया में वापसी की तैयारी में जुटे स्टार खिलाड़ी, अक्टूबर में खेला था आखिरी मैच
वीएचटी में बिहार के शानदार प्रदर्शन से खुश नहीं अश्विन, अब भी की बल्लेबाजों की तारीफ
