
पति, पत्नी और प्रेमी की फोटो
बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के कैथा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतक की पहचान कैथा गांव निवासी गोपाल पंजिकार के 30 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार उर्फ सेठो पंजिकार के रूप में की गयी है. मृतक के परिजनों ने पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है.
परिजनों ने पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक की मां मंजू देवी व अन्य परिजनों का आरोप है कि अनुज की पत्नी नेहा पंजिकार व करसोप निवासी कैलाश साह के पुत्र आदर्श प्रताप उर्फ कुमार ने मिलकर अनुज की हत्या करायी है. सूचना मिलते ही एसडीपीओ अमर विश्वास, इंस्पेक्टर आदर्श कुन्दन, मु. शहजाद, सौरभ कुमार समेत अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद जांच के लिए भागलपुर से फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम को बुलाया गया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल और मृतक के शरीर से कई नमूने एकत्र किए हैं.
पति मानसिक तनाव में था
परिजनों और ग्रामीणों के मुताबिक, अनुज पिछले पांच दिनों से गहरे मानसिक तनाव में था। बताया गया कि उसकी पत्नी नेहा पंजिकार पिछले 25 दिनों से अपने प्रेमी आदर्श प्रताप के साथ रह रही थी. इस बात को लेकर अनुज मानसिक रूप से परेशान रहता था। हर दिन की तरह घटना के दिन भी अनुज सुबह नाश्ता कर शंभूगंज चला गया था. शाम को घर लौटने पर उन्होंने सीने में तेज दर्द की शिकायत की। हालत बिगड़ने पर गांव के एक डॉक्टर को बुलाया गया, जिसने दवा दी, लेकिन कुछ देर बाद अनुज की मौत हो गई। पुलिस ने मौके से एक एंटीबायोटिक दवा भी बरामद की है.
जिद करने पर गुजरात से वापस घर भेज दिया गया
परिजनों ने बताया कि अनुज रोजगार के सिलसिले में गुजरात में रहता था और अपनी पत्नी और दो बेटियों को भी अपने साथ रखता था. करीब एक माह पहले पत्नी की जिद पर उसने अपनी दोनों बेटियों को ट्रेन से घर भेज दिया। भागलपुर जंक्शन तक पति-पत्नी के बीच बातचीत होती रही, लेकिन वहां से नेहा अपने प्रेमी आदर्श प्रताप के साथ शंभूगंज बाजार स्थित उसके घर चली गयी. बाद में उसने अनुज से कहा कि वह उसे हमेशा के लिए छोड़ दे.
तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था
बताया गया कि नेहा और आदर्श प्रताप के बीच पिछले तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. एक सप्ताह पहले अनुज ने शंभूगंज थाने में आवेदन देकर अपनी पत्नी को बंधक बनाये जाने की शिकायत की थी. पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था, जहां नेहा ने अपने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई थी. इसके बाद अनुज अधिक तनाव में रहने लगा।
अनुज दो भाइयों में सबसे छोटा था। बड़े भाई नीरज पंजिकार दिल्ली में रहते हैं। घटना के बाद से पत्नी नेहा पंजिकार और प्रेमी आदर्श प्रताप फरार बताये जा रहे हैं. इंस्पेक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसडीपीओ अमर विश्वास ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा.
रिपोर्ट- दीपक कुमार
