
लियाम लिविंगस्टोन
SA20 2025-26 सीजन बेहद शानदार तरीके से खेला जा रहा है और फैंस को रोमांचक मुकाबले भी देखने को मिल रहे हैं. अब डरबन सुपर जाइंट्स को सीजन के बीच में ही बड़ा झटका लगा है. जब डेवोन कॉनवे ने न्यूजीलैंड टीम में शामिल होने के लिए SA20 के मौजूदा सीज़न से बाहर होने का विकल्प चुना है।
लियाम लिविंगस्टोन को मौका मिला
डरबन सुपर जाइंट्स के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की वनडे और टी20 दोनों टीमों में शामिल हैं। अब वह भारत दौरे पर निकल रहे हैं. अब SA20 में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर लियाम लिविंगस्टोन को डरबन सुपर जाइंट्स टीम में चुना गया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 11 जनवरी से शुरू हो रही है और कॉनवे इसमें खेलते नजर आएंगे.
लिविंगस्टोन पहले SA20 का हिस्सा रह चुके हैं
लियाम लिविंगस्टोन पहले भी SA20 में खेल चुके हैं. इस लीग में वह एमआई केपटाउन और प्रिटोरिया कैपिटल्स टीमों के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक 14 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 158 रन बनाए हैं. इसके अलावा वह चार विकेट लेने में भी सफल रहे हैं. वह विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर खिलाड़ी हैं और कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं। डरबन सुपर जायंट्स SA20 में उनकी तीसरी टीम होगी।
चौथे नंबर पर डरबन सुपर जाइंट्स टीम मौजूद है.
SA20 के मौजूदा सीजन में डरबन सुपर जाइंट्स टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. टीम ने अब तक कुल पांच मैच खेले हैं, जिनमें से उसे केवल एक में जीत और दो में हार मिली है। इसके अलावा दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल सका है. 8 अंकों के साथ टीम का नेट रन रेट माइनस 1.029 है। डरबन की टीम फिलहाल अंक तालिका में चौथे स्थान पर है.
यह भी पढ़ें:
बड़ी खबर! अचानक बदला कप्तान, श्रेयस अय्यर को मिली टीम की कमान, दमदार खिलाड़ी बाहर!
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन बेन स्टोक्स और मार्नस लाबुशेन के बीच तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल
