
रतलाम रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टल गया
मध्य प्रदेश: पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने अपनी सूझबूझ और अदम्य साहस का परिचय देते हुए एक महिला यात्री की जान बचाई है. यह घटना बुधवार 24 दिसंबर को रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर हुई, जहां जवानों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया.
कैसे घटी घटना?
रतलाम मंडल जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ट्रेन क्रमांक 04002 (नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल स्पेशल) रतलाम स्टेशन से प्रस्थान कर रही थी. तभी एक महिला यात्री ने स्लीपर कोच एस-3 में चढ़ने की कोशिश की. ट्रेन की गति बढ़ने के कारण महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह दरवाजे के हैंडल से लटक कर काफी दूर तक घिसटती चली गयी.
आरपीएफ जवानों की बहादुरी
महिला को ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसा देख ड्यूटी पर तैनात सिपाही उधर दौड़ पड़े। बिना समय बर्बाद किए हेड कांस्टेबल चंद्रकांत तिवारी दौड़े और महिला यात्री का हाथ ट्रेन के हैंडल से छुड़ाया. उसी वक्त हेड कांस्टेबल नरेंद्र राठौड़ ने फुर्ती दिखाई और महिला को ट्रेन के नीचे जाने से पहले ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया. जवानों की इस त्वरित कार्रवाई से महिला की जान बच गयी.
‘ऑपरेशन जीवन रक्षा’ के तहत मिली सराहना
हादसे के बाद महिला पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित है। मौके पर मौजूद सब-इंस्पेक्टर श्रद्धा ठाकुर ने महिला यात्री को सहानुभूतिपूर्वक संभाला और उसे भविष्य में ऐसी जोखिम भरी हरकतें न करने की सलाह दी। महिला ने भावुक होकर अपनी जान बचाने के लिए आरपीएफ रतलाम का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
ऑन-ड्यूटी हेड कांस्टेबल नरेंद्र राठौड़ और चंद्रकांत तिवारी की कर्तव्यनिष्ठा, सतर्कता और सटीक निर्णय के कारण एक अनमोल जीवन को बचाना संभव हो सका। “ऑपरेशन जीवन रक्षा” के तहत यह कार्य अत्यंत सराहनीय है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से फिर अनुरोध किया है कि वे कभी भी चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें. ये जानलेवा हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
बूढ़े पिता को पीटता रहा बेटा, गुहार लगाती रही महिलाएं; वीडियो वायरल
‘आयुष्मान भारत योजना’ में सेंधमारी, OTP बाइपास कर बनाए गए हजारों कार्ड; मास्टरमाइंड समेत 7 गिरफ्तार
