
बस ने कई यात्रियों को कुचल दिया
महाराष्ट्र: मुंबई के भांडुप पश्चिम रेलवे स्टेशन परिसर के पास सोमवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। स्टेशन बस डिपो के पास BEST बस की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए। ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है.
कैसे हुआ हादसा?
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, घटना रात करीब 10:05 बजे की है. बताया जा रहा है कि बस डिपो के पास जब बस रिवर्स ले रही थी तो वहां मौजूद यात्री इसकी चपेट में आ गए. हादसे के वक्त कई लोग काम से घर लौट रहे थे, जिसके कारण स्टेशन परिसर में काफी भीड़ थी. बस के नीचे आने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
राहत एवं बचाव कार्य
घटना के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, मुंबई फायर ब्रिगेड, बेस्ट के अधिकारी और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं। बस के नीचे दबे लोगों को निकालकर तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों का इलाज जारी है, जिनमें से कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है कि हादसा तकनीकी खराबी से हुआ या ड्राइवर की लापरवाही से। फिलहाल, घायलों की सही संख्या और स्थिति की पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस और संबंधित एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं और घटना की जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें-
जम गया झारखंड! रांची समेत कई जिलों में ‘शीत लहर’ का येलो अलर्ट, कांके में पारा 2.5 डिग्री तक गिरा
पुतिन के घर पर 91 ड्रोन से हमले का दावा, ज़ेलेंस्की का जवाब- ‘ये सरासर झूठ है’
