
ध्रुव शौरी
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में 26 दिसंबर को राजकोट के मैदान पर हैदराबाद और विदर्भ के बीच खेला गया मैच विदर्भ 89 रनों से जीतने में कामयाब रहा. इस मैच में विदर्भ के 33 साल के बल्लेबाज ध्रुव शौरी के बल्ले का कमाल देखने को मिला, जिन्होंने 109 रनों की पारी खेलकर लिस्ट ए क्रिकेट में एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, जो इससे पहले भारतीय खिलाड़ी एन जगदीसन के नाम दर्ज था.
ध्रुव शौरी ने लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार 5वां शतक लगाया
लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अब संयुक्त रूप से 2 भारतीय खिलाड़ियों के नाम हो गया है। इसमें सबसे पहला नाम एन जगदीसन का है जिन्होंने साल 2022-23 में खेली गई विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार 5 शतक लगाए थे। उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी अब ध्रुव शौरी ने कर ली है, जो लगातार 5 शतकीय पारी खेलने में सफल रहे हैं. ध्रुव शौरी ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मैचों में शतक लगाए थे, जिसके बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में भी इसे जारी रखा और पहले दो मैचों में शतक लगाकर एन जगदीसन के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
इस सूची में दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से चार खिलाड़ी हैं, जिनमें करुण नायर, देवदत्त पडिक्कल, कुमार संगकारा और अल्विरो पीटरसन का नाम है, जिन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार चार शतकीय पारियां खेली हैं। इसमें कुमार संगकारा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके लगातार चारों शतक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में देखने को मिले.
कप्तान हर्ष दुबे ने गेंद से कमाल दिखाया
हैदराबाद के खिलाफ मैच में विदर्भ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 365 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 49.2 ओवर में 276 रन पर सिमट गई. विदर्भ की ओर से उनके कप्तान हर्ष दुबे का गेंदबाजी प्रदर्शन शानदार रहा, जिन्होंने 10 ओवर में 39 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके अलावा नचिकेत और यश कदम 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे.
ये भी पढ़ें
फैंस हुए निराश, रोहित नहीं दोहरा सके पिछले मैच का करिश्मा; सुनहरी बत्तख का शिकार किया गया
