
शिवसेना सांसद रवींद्र वायकर
मुंबई शिव सेना (शिंदे गुट) सांसद रवींद्र वायकर को आवंटित सरकारी सिम कार्ड के दुरुपयोग का गंभीर मामला सामने आया है। मुंबई की एमआईडीसी पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कैसे सामने आया मामला?
सांसद के निजी सहायक स्वप्निल अरुण कुलकर्णी द्वारा दायर शिकायत के अनुसार, यह सिम कार्ड सांसद के संसदीय कार्य और उनके कार्यालय के लिए जारी किया गया था। कुछ समय पहले जब सांसद का आवास अंधेरी से शिफ्ट किया जा रहा था तो ये सिम कार्ड कहीं खो गया था. शुरुआत में इसे आमतौर पर खोया हुआ माना गया, लेकिन बाद में पता चला कि सिम कार्ड न केवल सक्रिय था बल्कि इस्तेमाल भी किया जा रहा था।
खुद को सरकारी कर्मचारी बताया
पुलिस की शुरुआती जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए आरोपी ने खुद को सरकारी कर्मचारी बताया। आरोपी ने सिम को काफी समय तक अपने पास रखकर उसका दुरुपयोग किया।
पुलिस कार्रवाई
मुंबई पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस अब कॉल डिटेल रिकॉर्ड, मोबाइल सेवा प्रदाता से संबंधित तकनीकी डेटा और अन्य डिजिटल सबूतों की जांच कर रही है। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सिम कार्ड का इस्तेमाल किस मकसद से किया गया था और क्या इसके जरिए कोई अन्य अवैध गतिविधि को अंजाम दिया गया था? जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें-
नए साल के जश्न से पहले जम्मू-कश्मीर में ‘सुरक्षा घेरा’ कड़ा, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर
पुणे पीएमसी चुनाव: कांग्रेस और शिवसेना-यूबीटी गठबंधन फाइनल, 60 और 45 सीटों का फॉर्मूला तय
