
आज की ताजा खबर
साईं बाबा के दर्शन करने जाने वाले भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। नए साल के स्वागत को देखते हुए 31 दिसंबर को रातभर साईं मंदिर दर्शन के लिए खुला रखने का फैसला लिया गया है. भीड़ की संभावना को देखते हुए साईं संस्थान ने विशेष तैयारी की है. 1 दिसंबर की शेजराती और 1 जनवरी की काकड़ आरती रद्द कर दी गई है. साईं संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोरक्ष गाडिलकर ने इस फैसले की जानकारी दी है.
नए साल के स्वागत के मौके पर शिरडी में साईं भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए साईंबाबा संस्थान ने विशेष तैयारी की है. अधिक से अधिक भक्तों को दर्शन का लाभ मिल सके, इसके लिए 31 दिसंबर को साईं मंदिर को रात भर खुला रखने का निर्णय लिया गया है. साथ ही 31 दिसंबर को शेजराती और 1 जनवरी की सुबह काकड़ आरती भी नहीं की जाएगी. ऐसी जानकारी साईं बाबा संस्थान ने दी है.
क्रिसमस की छुट्टियों के मौके पर लाखों साईं भक्तों के शिरडी पहुंचने और नए साल का स्वागत करने की संभावना है. भक्तों की सुविधा के लिए साईं संस्थान की ओर से दर्शन व्यवस्था, आवास व्यवस्था और प्रसाद भोजन व्यवस्था को लेकर विशेष कदम उठाए गए हैं. भक्तों की सुरक्षा के लिए शिरडी में महाराष्ट्र पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की गई हैं.
