
शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना
इन दिनों भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 4-0 से आगे है. ऐसे में टीम इंडिया आखिरी मैच में जीत दर्ज कर श्रीलंका को इस सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी. इस बीच आपको बता दें कि आखिरी टी20 मैच में शेफाली वर्मा के पास एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. वह इस साल महिला टी20 इंटरनेशनल में पूर्ण सदस्य टीम के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन सकती हैं.
शैफाली वर्मा ने इस साल महिला टी20I में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं
इस साल महिला टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओपनिंग बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने 9 मैचों में 58.85 की औसत से 412 रन बनाए हैं. इस साल टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड आयरलैंड की गैबी लुईस के नाम है. उन्होंने 13 मैचों की 11 पारियों में 50.44 की औसत से 454 रन बनाए हैं। शैफाली को उनसे आगे निकलने के लिए 43 रनों की जरूरत है. उनके बाद इस लिस्ट में वेस्टइंडीज की हेले मैथ्यूज का नाम है। वह 8 मैचों में 411 रन बनाने में सफल रही हैं। आयरलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज एमी हंटर 14 मैचों में 397 रन के साथ इस सूची में चौथे स्थान पर हैं।
शैफाली वर्मा ने श्रीलंका सीरीज में भी शानदार बल्लेबाजी की है.
शैफाली वर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. शैफाली अब तक 4 मैचों में 118 की औसत और 185.83 की स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाने में सफल रही हैं। वह एकमात्र महिला बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस सीरीज में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं. लिस्ट में दूसरे स्थान पर स्मृति मंधाना हैं, उन्होंने 4 मैचों में 120 रन बनाए हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच 116 रनों का अंतर है.
सभी मैचों में टीम इंडिया को एकतरफा जीत मिली है.
सीरीज के चारों मैचों में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत दर्ज की है. पहले दो मैच विशाखापत्तनम में खेले गए थे. पहले मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे मैच में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया था. तिरुवनंतपुरम में खेले गए दोनों मैचों की बात करें तो तीसरे में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया। चौथे मैच में टीम इंडिया ने 30 रन से जीत दर्ज की. भारतीय टीम इस लय को बरकरार रखते हुए आखिरी मैच में जीत दर्ज कर इस साल का अंत करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें
राशिद खान का रिकॉर्ड टूटा, वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने साल 2025 में किया ऐसा कारनामा!
VHT 2025-26: दो गेंदबाजों ने मिलकर झटके 9 विकेट, टीम ने 24 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
