
मिथुन चक्रवर्ती ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा. (फाइल फोटो)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणी पर सियासी बवाल मच गया है. बीजेपी ने ममता बनर्जी पर गृह मंत्री अमित शाह को धमकी देने का आरोप लगाया है. पार्टी ने कहा कि ममता बनर्जी सिर्फ अमित शाह को ही नहीं बल्कि पूरे भारत को धमकी दे रही हैं. इस पूरे विवाद के बीच अब बीजेपी नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने भी सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. आइए जानते हैं मिथुन ने इस बारे में क्या कहा है।
मिथुन चक्रवर्ती ने क्या कहा?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्य दौरे पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर बीजेपी नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, “उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को धमकी दी है. उनसे कहिए कि वह उन्हें पूरी तरह से धमकी दें और कहें कि हम आपको पश्चिम बंगाल में घुसने नहीं देंगे. हम इस बार पश्चिम बंगाल में सरकार जरूर बनाएंगे.”
यहां समझें पूरा मामला?
दरअसल, बीजेपी ने बुधवार को सीएम ममता बनर्जी की आलोचना की और उन पर गृह मंत्री अमित शाह को धमकी देने का आरोप लगाया. बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा- ”ममता बनर्जी ने देश के गृह मंत्री को ऐसी भाषा में धमकी दी है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. हमने देखा है. उन्होंने कहा कि आप (शाह) होटल में छुपे हैं. हम चाहें तो आप होटल से बाहर नहीं निकल सकते. यह आपका सौभाग्य है कि हमने आपको होटल से बाहर आने की इजाजत दी है.” प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि ममता बनर्जी सिर्फ अमित शाह को ही नहीं बल्कि पूरे भारत को धमकी दे रही हैं.
जेपी नड्डा के काफिले पर हमला- पात्रा
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ था. ये हिटलरशाही और तानाशाही है. संबित पात्रा ने आगे कहा- “बंगाल में लोकतंत्र पर लगातार हमले हो रहे हैं. ये उस राज्य में हो रहा है जिसने कभी देश का नेतृत्व किया था. ममता बनर्जी ने बंगाल को बर्बाद कर दिया है. घुसपैठियों के लिए ममता बनर्जी देश के गृह मंत्री को धमकी दे रही हैं.”
ये भी पढ़ें- बंगाल की राजनीति से किनारे चल रहे दिलीप घोष को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, 16 जगहों पर करेंगे जुलूस और रैलियां
