
चर्च के पास पुलिस तैनात
हिसार: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल द्वारा क्रिसमस पर हिसार में 160 साल पुराने चर्च के बाहर एक धार्मिक कार्यक्रम की घोषणा के बाद पूजा स्थल के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर इलाके में वज्र वाहन, वॉटर कैनन और पुलिस की तीन कंपनियां तैनात की गई हैं.
हिंदू संगठन चर्च के सामने हवन-यज्ञ और हनुमान चालीसा का पाठ करने पर अड़े हुए हैं.
दरअसल, क्रिसमस पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से आयोजित हिंदू शक्ति संगम कार्यक्रम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. बढ़ते विवाद और शहर के लोगों द्वारा क्रिसमस पर चर्च के सामने हवन-यज्ञ और हनुमान चालीसा का पाठ करने की जिद का विरोध करते हुए इसे रद्द करने की मांग की है. विवाद को देखते हुए पुलिस ने दो डीएसपी को नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया है और तीन कंपनियां तैनात की हैं. नगर निगम ने कार्यक्रम का पोस्टर भी हटा दिया है. चूंकि झंडे अभी भी लगे हुए हैं, इसलिए उन्हें भी हटाने की मांग हो रही है.
क्रांतिमान पार्क में हिंदू शक्ति संगम कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक क्रिसमस पर क्रांतिमान पार्क में ही विहिप और बजरंग दल की ओर से हिंदू शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. गुरुवार दोपहर होने वाले कार्यक्रम में बजरंग दल के कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे. श्रद्धानंद के शहादत दिवस पर बजरंग दल और विहिप की ओर से मटका चौक स्थित चर्च के सामने क्रांतिमान पार्क में हवन यज्ञ और श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही कई अन्य कार्यक्रम भी होंगे. दोपहर 2 बजे श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा, जो शाम 5 बजे तक चलेगा। इन कार्यक्रमों में भीड़ जुटेगी.
कार्यक्रम में बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक किशन प्रजापति आएंगे। पार्क के सामने चर्च में क्रिसमस डे पर कार्यक्रम होंगे। यहां भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे. दोनों कार्यक्रमों को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. इस पार्क में 160 साल पुराने सेंट थॉमस चर्च में 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है।
इलाके में 250 पुलिसकर्मी तैनात
हिसार पुलिस ने कहा कि क्रांतिमान पार्क और चर्च परिसर में और उसके आसपास दो डीएसपी, दो इंस्पेक्टर और 40-50 महिला पुलिस अधिकारियों सहित लगभग 250 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
रिपोर्ट-प्रवीण कुमार,हिसार
