बरनावा/सिरसा। पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां मंगलवार को उत्तर प्रदेश स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा जिला बागपत में पहुंचे।
पूज्य गुरु जी ने बरनावा डेरा में पहुंचते ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट यूट्यूब के माध्यम से साध-संगत से रूबरू हुए और उन्हें अपना पावन आशीर्वाद दिया।
पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि प्यारी साध- संगत जी सबको बहुत-बहुत आशीर्वाद, आपके दर्शनों के लिए हम फिर से हाजिर हुए हैं और आप सबको मालिक बहुत-बहुत खुशियां दे।
आशीर्वाद कहते हैं। आप अपने-अपने घरों में रहना है तथा किसी ने यहां (बरनावा) पर नहीं आना। जैसे सेवादार भाई आपको बताएंगे सेवादार जिम्मेदार आपको बताएंगे उसके अकॉर्डिंग आपने सेवा करनी है।
वहीं पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन एमएसजी अवतार दिवस की खुशी में 14 अगस्त बुधवार को देश-विदेश की साध-संगत लाखों पौधे रोपित कर धरा को हरियाली की सौगात देगी।
पूज्य गुरु जी के आगमन, पावन एमएसजी अवतार दिवस और पौधारोपण अभियान को लेकर साध-संगत में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पौधारोपण अभियान की शुरुआत बुधवार सुबह 7 बजे पूज्य गुरु जी बरनावा डेरा से पौधे रोपित करके करेंगे। इसके पश्चात देश-दुनिया की साध-संगत पौधा रोपण करेगी।
जबकि 15 अगस्त वीरवार को पावन एमएसजी भंडारा शाह सतनाम-शाह मस्तान जी धाम व मानवता भलाई केंद्र डेरा सच्चा सौदा सिरसा में साध-संगत धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाएगी। पावन एमएसजी भंडारे का समय शाम 6 बजे का रखा गया है।
पूज्य गुरु जी बरनावा डेरे से साध-संगत को ऑनलाइन गुरुकुल के माध्यम से संबोधित करेंगे। वहीं पूज्य गुरु जी के शुभ आगमन व पावन एमएसजी भंडारे को लेकर डेरा की ओर आने वाले सभी मार्गों को भव्य स्वागती तोरणद्वारों व झंडियों, लडिय़ों से दुल्हन की भांति सजाया गया है।
इसके अलावा शाह सतनाम-शाह मस्तान जी धाम व मानवता भलाई केंद्र डेरा सच्चा सौदा सिरसा व शाह मस्तान-शाह सतनाम जी धाम व मानवता भलाई केंद्र डेरा सच्चा सौदा सिरसा, शाह सतनाम जी सुपर मार्केंट, शाह सतनाम जी नगर, शाह सतनाम जी पुरा सहित डेरा सच्चा सौदा के आस-पास सहित सभी कॉलोनियों को चुनरियों, विद्युत चलित लडिय़ों से सजाया गया है।