गांव ताजिया सहित 31 गांवों पर दिल खोलकर मेहरबान हुए विधायक गोपाल कांडा और गोबिंद कांडा

Haryana News
5 Min Read
MLA Gopal Kanda and Gobind Kanda generously showered their love on 31 villages including village Tajia
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा, 13 अगस्त। सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि  हम राजनीति नहीं करते जनसेवा करते है और जनसेवा के लिए ही राजनीति में आए है, क्षेत्र के 31 गांव और नगर के 31 वार्ड के लोग उनके  परिवार जैसे है। वे गांव ताजियां में आयोजित एक सभा में लोगों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने ग्रामीणों और युवाओं के द्वारा जो भी मांग रखी उसे मौके पर पूरा किया।  लोग एक ही बात कह रहे थे कि वे भाग्यशाली है कि उन्हें गोपाल कांडा जैसा विधायक मिला और एक विधायक के साथ दूसरा विधायक भी मिला है जो हर समय जनता की सुनवाई के लिए तैयार रहता है।

वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा गांव ताजियां पहुंचने पर अभूतपूर्व स्वागत किया गया। इस मौके पर सरपंच राजरूप भोभिया, राजेंद्र भोभिया, प्यारेलाल भोभिया, जगदीश भोभिया, सतबीर भोभिया, शीशपाल भोभिया, राजकुमार भोभिया,  सुरेंद्र भोभिया, राजकुु मार भोभिया,  शेर सिंह मंडा,  राकेश कुमार, बंटी ढेलू,  हनुमान  ढेलू,  संजय मारू, अजीत मारू,  रघुवीर मारू, महेंद्र मंडा आदि मौजूद थे।  ग्रामीणों की ओर से ट्रेक्टरों का लंबा काफिला निकाला गया, हर ट्रेक्टर पर तिरंगा झंडा लगा हुआ था।

सबसे आगे चले रहे ट्रेक्टर का स्टेयरिंग स्वयं गोबिंद कांडा ने संभाला।  ग्रामीण गोपाल कांडा और गोबिंद कांडा के जयकारे लगा रहे थे, उन्हें ढोल नगाडों की थाप पर युवा नाचते गाते सभा स्थल तक ले गए। जहां पर लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर उनका सम्मान किया।

Breaking News
The Government Should Quickly Arrange Permanent Housing for the Displaced:- Kumari Selja

सबसे पहले उन्होंने श्मशान भूमि तक जाने के लिए रास्ता देने  वाले संजय मारू और उनके परिवार के सदस्यों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विधायक गोपाल कांडा ने तय किया है कि क्षेत्र के सभी 31 गांवों के  श्मशानघाट में मुख्यद्वार, शेड और 11 फुट की भगवान शिव की  प्रतिमा का निर्माण करवाया जाएगा।

ताजियां में शैड की निर्माण पंचायत की ओर से कराया जा रहा है इस पर गोबिंद कांडा ने कहा कि इस श्मशान घाट में  विधायक की ओर से वॉटरकूलर, लाइट और पार्क का निर्माण कराने के साथ-साथ दस बैंच भी लगवाई जाएंगी।

गोबिंद कांडा ने कहा कि  जिन ढाणियों में अभी तक बिजली या पीने का पानी नहीं पहुंचा है विधायक की ओर से इनकी व्यवस्था करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ताजियां में 21 लाख रुपये की लागत से पुस्तकालय और 21 लाख रुपये की लागत से जिम का हॉल बनवाया जाएगा।

उन्होंने दो सांझा खाल के निर्माण के लिए विधायक की ओर से 05 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 30 कड़ में 10 एकड़ में सिंचाई के लिए खाला निर्माण के लिए पाइप विधायक की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी।

ग्रामीणों ने कहा कि गांव में नहर बंदी के दौरान पेयजल संकट बढ़ जाता है तो गोबिंद कांडा ने कहा कि पंचायत लिखकर भेजे इस कार्य को जल्द करवाया जाएगा। युवाओं ने वॉलीबाल किट की मांग की तो गोबिंद कांडा ने क्रिकेट, वालीबॉल और फुटबॉल किट देने की घोषणा की।

शक्तिनगर में की गुरूद्वारा निर्माण में 05 लाख रुपये देने की घोषणा
उधर वार्ड नंबर तीन शक्तिनगर व एडीशनल बाटा कालोनी में आयोजित कार्यक्रम में गोबिंद कांडा के पहुंचने पर डा. कुलबीर सिंह ढाका, डा. सुरजीत सिंह, राकेश जोशी, मोहनलाल अरोडा, नवदीश गर्ग, रोशनी देवी प्रधान,  सुमन जा$खड़, मास्टर सुरजन सिंह,   राजू गर्ग,  गुलशन सलुजा, हरमंदर सिंह मराड,दलजीत सिंह, अनिल वधवा, चांदीराम, कैलाश ठाकुर, कृष्ण कंबोज, रोहताश ठाकुर,  हरवंश नागपाल, राजा बराड, मक्खन सिंह लेखाकार, प्रकाश सिंह आदि ने उनका और उनके साथ आए लक्ष्मण गुज्जर,  गुरभेज सिंह ढिल्लो, विजय यादव, संजीव शर्मा आदि का स्वागत किया। लोगों ने उनके समक्ष सीवरेज की समस्या रखी, गोबिंद कांडा ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह में इस समस्या का समाधान करा दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने बनने जा रहे गुरूद्वारा साहिब के निर्माण में विधायक की ओर से 05 लाख रुपये देने की घोषणा की। लोगोंं ने उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

Breaking News
TBSE 10th, 12th Result Date and Time: Tripura Board 10th-12th Results will be declared on 24th May, check the result on website-tbresults.tripura.gov.in
Share This Article