पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने बरनावा डेरे में पौधा रोपित कर शुरु किया पौधारोपण अभियान
पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने बरनावा डेरे में पौधा रोपित कर शुरु किया पौधारोपण अभियान

पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने बरनावा डेरे में पौधा रोपित कर शुरु किया पौधारोपण अभियान

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा/बरनावा। सर्व धर्म संगम डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने बुधवार को देश-विदेश में पौधारोपण कर पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का पवित्र एमएसजी अवतार दिवस की खुशियां मनाई। एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा, जिला बागपत (उत्तर प्रदेश) से पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने पौधा रोपित कर अभियान की शुरुआत की।

इसके पश्चात देश-विदेश की साध-संगत धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का पवित्र नारा लगाकर पौधारोपण में जुट गई। साध-संगत ने पौधारोपण करने के साथ-साथ उनके पेड़ बनने तक उनकी संभाल करने का भी संकल्प उठाया। देश-विदेश में मात्र कुछ ही घंटों में साध-संगत ने लाखों पौधे रोपित किए।

वहीं शाह सतनाम-शाह मस्तान जी धाम व मानवता भलाई केंद्र डेरा सच्चा सौदा सिरसा के खेतों में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत की ओर से फलदार, छायादार व औषधीय पौधे रोपित किए। बता दें कि पूज्य गुरु जी की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत अब तक करोड़ों पौधे रोपित कर कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है। इतना ही नहीं साध-संगत समय-समय पर विशालकाय पेड़ बन जाने तक इन पौधों की संभाल करती है।      

शाह सतनाम-शाह मस्तान जी धाम व मानवता भलाई केंद्र डेरा सच्चा सौदा सिरसा सहित देश-विदेश की साध-संगत को आॅन लाइन गुरुकुल के माध्यम बरनावा डेरे से संबोधित करते हुए साध-संगत को अपना पावन आशीर्वाद दिया तथा एमएसजी भंडारे की बधाई दी।

Breaking News
Indian Railways News: Railways extended the service of 13 summer special trains till July 31, see the complete list here

साथ ही साध-संगत से गुरमुख बनने, भगवान से सच्चा प्रेम करने और प्रभु परमात्मा से प्रेम कर उसकी खुशियां हासिल करने का आह्वान किया। पूज्य गुरु जी ने आगे फरमाया कि संतों का पूरा जीवन दुनिया के लिए समर्पित होता है। संत सभी धर्मों का सम्मान करते है। पूज्य गुरु जी ने आगे फरमाया कि पूरी दुनिया एक ही मालिक की औलाद है।

इंसान को अपने गुरु पीर, मुर्शिद पर दृढ विश्वास रखना चाहिए और इंसान को काम-वासना, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार, मन और माया में नहीं पड़ना चाहिए। सेवादार को दीनता नम्रता धारण करनी चाहिए। पूज्य गुरु जी ने आगे फरमाया कि हमारे देश की संस्कृति दुनिया की नंबर वन संस्कृति है। इंसान को निंदा-चुगली नहीं करनी चाहिए।

15 अगस्त वीरवार को साध-संगत मनाएगी पावन एमएसजी भंडारा
डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत 15 अगस्त रविवार शाम को पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का पावन एमएसजी भंडारा शाह सतनाम-शाह मस्तान जी धाम व मानवता भलाई केंद्र डेरा सच्चा सौदा सिरसा में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाएगी।

पावन एमएसजी भंडारे का कार्यक्रम शाम 6 बजे शुरू होगा तथा पूज्य गुरु जी बरनावा डेरे से साध-संगत को आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से संबोधित करेंगे।

वहीं पूज्य गुरु जी के शुभ आगमन व पावन एमएसजी भंडारे को लेकर डेरा की ओर आने वाले सभी मार्गों को भव्य स्वागती तोरणद्वारों व झंडियों, लड़ियों से दुल्हन की भांति सजाया गया है।

इसके अलावा शाह सतनाम-शाह मस्तान जी धाम व मानवता भलाई केंद्र डेरा सच्चा सौदा सिरसा व शाह मस्तान- शाह सतनाम जी धाम व मानवता भलाई केंद्र डेरा सच्चा सौदा सिरसा, शाह सतनाम जी सुपर मार्केट, शाह सतनाम जी नगर, शाह सतनाम जी पुरा सहित डेरा सच्चा सौदा के आस-पास सहित सभी कॉलोनियों को चुनरियों, विद्युत चलित लड़ियों से सजाया गया है।

Breaking News
Isha Ambani says she had twins through IVF: What are the myths about the procedure that need to be debunked?