When seats in Haryana colleges were not full, the portal was opened again
When seats in Haryana colleges were not full, the portal was opened again

हरियाणा के कॉलेजों में सीटें पूरी नहीं हुई तो फिर पोर्टल खोला

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

हरियाणा के स्कूलों की तरह अब कॉलेजों को भी अपनी सीट भरने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जब आॅनलाइन काउंसलिंग के बाद फिजिकल काउंसलिंग के बाद भी कॉलेज में स्नातक स्तरीय सीट नहीं भर पाई तो अब हरियाणा के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने 30 अगस्त तक के लिए एक बार फिर पोर्टल खोल दिया है। अब प्रदेश के विद्यार्थी हायर एजुकेशन विभाग के पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करते हुए अपने मनचाहे कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।

इस दौरान बीए, बीएससी, बीकॉम सहित सभी स्नातक स्तरीय कोर्सिज में दाखिला लिया जा सकता है। इसी प्रकार स्नातकोत्तर के विभिन्न विषयों के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। हालांकि प्रदेशभर में कालेजों में प्रथम सेमेस्टर की पढ़ाई नियमित रूप से शुरू हो चुकी है।

डायरेक्टर हायर एजुकेशन ने जारी किया पत्र
इस संबंध में डायरेक्टर हायर एजुकेशन की तरफ से हरियाणा के सरकारी कॉलेजों के प्रिंसिपल,हरियाणा के सहायता प्राप्त निजी कॉलेज,हरियाणा के स्व-वित्तपोषित महाविद्यालयों के प्राचार्य के नाम पत्र भी जारी कर दिया गया है।

जारी किए गए पत्र के अनुसार यूजी प्रथम वर्ष और द्वितीय/तृतीय वर्ष के प्रवेश के संबंध में जारी पिछले पत्र की निरंतरता में और प्रवेश पोर्टल खोलने के लिए विभिन्न कॉलेजों और छात्रों से प्राप्त विभिन्न अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए दाखिला पोर्टल फिर से ओपन किया जा रहा है।

यूजी प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश पोर्टल और दूसरा/तीसरा वर्ष (यूजी/पीजी) के विद्यार्थी 21 से 30 अगस्त तक फिर से नए सिरे से अप्लाई कर सकते हैं।

Breaking News
Retired sub-inspector dies in land dispute, a dozen including his wife critical

ताकि वंचित विद्यार्थियों को मिल सके दाखिला
ताकि अब तक दाखिलों से वंचित रहे विद्यार्थियों को दाखिला मिल सके। ज्ञात रहे कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी हरियाणा के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट में स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर सीटें नहीं भरी जा सकी है।

इसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्र के कई कॉलेजों में विद्यार्थियों की संख्या कम होने की वजह से वर्कलोड भी काम हो गया है यदि अब भी इन कॉलेज में बच्चों की संख्या पूरी नहीं होती है तो इन कॉलेज में कार्यरत एक्सटेंशन लेक्चरर पर इसकी गाज गिर सकती है। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जारी किए गए भर्ती विज्ञापन पर भी विद्यार्थियों की संख्या का असर पड़ सकता है।