शीघ्र ही शुरू होगा सिरसा में मैडिकल कॉलेज का निर्माण: गोबिंद कांडा
शीघ्र ही शुरू होगा सिरसा में मैडिकल कॉलेज का निर्माण: गोबिंद कांडा

शीघ्र ही शुरू होगा सिरसा में मैडिकल कॉलेज का निर्माण: गोबिंद कांडा

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा। विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर विधायक एवं एचएलपी सुप्रीमों गोपाल कांडा ने पिछले पांच साल अथक प्रयास किए हैं। इसी का नतीजा है कि शहर हो या गांव विकास की बयार बह रही है।

विधानसभा क्षेत्र में पिछले पांच साल में सड़कों, पेयजल, सीवरेज, स्वास्थ्य सुविधाओं व अन्य विकास कार्यों के लिए अरबों रूपये की राशि मंजूर करवाई गई है। दो वर्ष कोरोना काल के चलते विकास कार्य प्रभावित हुए। इसके बाद लगातार काम जारी हैं। गांव हों या शहर जो भी मांग लोगों ने रखी उसे पूरा करवाया गया है।

यह बात वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने गांव मोडिया खेड़ा, बेगू में दो जगह, नटार, नहराना में तीन जगह, चाडीवाल, जोधकां, जोधकां गांव की राजपुत कॉलोनी, ताजीयाखेड़ा में दो जगह जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सिरसा विधानसभा के सभी 31 गांवों में सड़कों के निर्माण, खालों की मुरम्मत, जोहड़ निर्माण, फिरनी व अलग-अलग समुदायों की चौपालों का निर्माण करवाया गया है। इसी के साथ गौशालाओं में भी शैड निर्माण सहित अन्य जरूरी सुविधाएं भी विधायक गोपाल कांडा के प्रयासों से पूरी की गई हैं।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें। बीमार व्यक्ति को उपचार के लिए बाहर न जाना पड़े, इसके लिए भी विधायक गोपाल कांडा ने सरकार के समक्ष मांग रखी। जिसके चलते नागरिक अस्पताल में बैडों की संख्या बढ़ाई गई और साथ ही मेडिकल कालेज बनाने की घोषणा भी सरकार द्वारा की गई। जगह भी चिन्हित कर ली गई है, शीघ्र ही निर्माण शुरू हो जाएगा। इसके बाद शहरवासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दूसरों की राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा।

Breaking News
Gurugram police arrested fraudsters from a fake call center in the name of online sale of herbal medicines.

आचार संहिता के खत्म होते ही मेडिकल कालेज का निर्माण शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सिरसा शहर की सबसे बड़ी समस्या बरसाती पानी की निकासी थी। इस समस्या के समाधान के लिए करोड़ों रूपये की राशि मंजूर करवाई गई है। दो अलग-अलग टेंडर लगाए गए। एक टेंडर का वर्क पूरा हो चुका है जबकि दूसरे चरण का काम जारी है।

यह कार्य पूरा होने के बाद शहर वासियों की दशकों पुरानी बरसाती पानी की निकासी की मांग पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले प्लान में विधायक गोपाल कांडा ने शहरवासियों की सबसे बड़ी समस्या पेयजल किल्लत को दूर करवाया था। अरबों रूपये की लागत से पंजुआना गांव में वाटर वर्कर्स बनाया गया और शहर तक पाईप लाइन के जरिए पेयजल सप्लाई किया गया।

पहले जहां ट्यूबवैलों से शोरा युक्त पानी पीने को मिलता था तो अब आरओ युक्त पेयजल लोगों को मयस्सर हो रहा है। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं। लोगों ने आश्वासन दिया कि पिछली बार से अधिक वोट देकर गोपाल कांडा को विजयी बनाएंगे।

इस मौके पर  वरिष्ठ इनेलो नेता  गुरविंदर सिंह,  कुलदीप कुकणा, कर्ण सिंह कुकणा, भूप कुकणा, राजीव कुकणा, राजवीर कुकणा, रामसिंह कुकणा, राजेश कुकणा, सुरतराम धानक, रमेश धानक, आशाराम धानक, मुनशीराम धानक, सुरेश कुमार, नरेश कुमार, जोनी कुमार, संदीप कुमार, सुनील, सुभाष, वजीर, रामनिवास, मदनलाल जांगड़ा, रणधीर गिरी पूर्व सरपंच जोधकां, अशोक बैनीवाल नहराना, बाल सिंह नहराना, कर्ण बैनीवाल, गुरतेज सिंह सरपंच, ताराचंद, मलकीत संधु, गीतराम सेखों, जसवंत धालीवाल, जस संधु, बसंत प्रधान, सोनी विर्क, टोनी, अमनदीप संधु, लखवीर सिंह, देवराज शर्मा, किशन शर्मा, हरकिशन, रामकिशन, मुख्तयार नढ़ा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Breaking News
IMD Mausam: Torrential rains are going to happen in UP, there is already chaos in Mumbai, very heavy rains are expected in 16 states