रूस का दावा, बनाई cancer vaccine , पुतिन बोले सभी रूस के नागरिकों को फ्री लगाएंगे

Russia claims to have created cancer vaccine, Putin says it will be administered to all Russian citizens for free
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

कैंसर रूस का दावा, बनाई कैंसर की वैक्सीन, पुतिन बोले सभी रूस के नागरिकों को फ्री लगाएंगे मॉस्को । मंगलवार को रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया कि उन्होंने कैंसर रोधी वैक्सीन बना ली है। रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय Russian Ministry of Health
के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर आंद्रेई कप्रीन Director of the Radiology Medical Research Center Andrei Kaprin यह जानकारी दी। रूसी न्यूज एजेंसी TASS Russian news agency TASS
के अनुसार इस वैक्सीन Vaccine को साल 2025 से रूस के नागरिकों को फ्री में लगाया जाएगा।

कैंसर डायरेक्टर आंद्रेई Director Andrei Kaprin ने बताया कि रूस ने कैंसर के खिलाफ अपनी MRNA vaccine
वैक्सीन विकसित कर ली है। रूस की इस वैक्सीन को World की सदी की सबसे बड़ी खोज माना जा रहा है। MRNA vaccineवैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल से पता चला है कि इससे ट्यूमर के विकास को रोकने में मदद मिलती है।

कैंसर इससे पहले इस साल की शुरुआत में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन Russian President Vladimir Putin
ने बताया था कि रूस कैंसर की वैक्सीन cancer vaccine बनाने के बेहद करीब है।

क्या होती है MRNA vaccine
कैंसर MRNAया मैसेंजर-RNA इंसानों के जेनेटिक कोड genetic code
का एक छोटा सा हिस्सा है, जो हमारी सेल्स (कोशिकाओं) में प्रोटीन बनाती है। इसे आसान भाषा में ऐसे भी समझ सकते हैं कि जब हमारे शरीर पर कोई वायरस या बैक्टीरिया हमला करता है तो MRNA टेक्नोलॉजी technology हमारी सेल्स को उस वायरस या बैक्टीरिया से लड़ने के लिए प्रोटीन बनाने का मैसेज भेजती है।

Breaking News
Today is the day of decisions in SC, judgement on 19 cases including Kejriwal's arrest; hearing on NEET too

कैंसर इससे हमारे इम्यून सिस्टम immune system को जो जरूरी प्रोटीन चाहिए, वो मिल जाता है और हमारे शरीर में एंटीबॉडी antibodies बन जाती है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे कन्वेंशनल वैक्सीन conventional vaccine
के मुकाबले ज्यादा जल्दी वैक्सीन बन सकती है। इसके साथ ही इससे शरीर की इम्युनिटी भी मजबूत होती है। MRNA टेक्नोलॉजी पर आधारित यह कैंसर की वैक्सीन पहली वैक्सीन है।

​​​​भारत में महिलाओं को कैंसर ज्यादा
भारत india में 2022 में कैंसर के 14.13 लाख नए केस सामने आए थे। इनमें 7.22 लाख महिलाओं में, जबकि 6.91 लाख पुरुषों में कैंसर पाया गया। 2022 में 9.16 लाख मरीजों की कैंसर से मौत हुई। भारत में कैंसर के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। पंजाब, हरियाणा में कैंसर के माले लगातार बढ़ रहे हैं।

कैंसर 5 साल में भारत में 12% की दर से कैंसर मरीज बढ़ेंगे
​​​​​​​इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च Indian Council of Medical Research
(ICMR) का आकलन है कि 5 साल में देश में 12% की दर से कैंसर मरीज बढ़ेंगे, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती कम उम्र में कैंसर का शिकार होने की है। नेचर जर्नल में प्रकाशित एक रिसर्च के अनुसार, कम उम्र में कैंसर की सबसे बड़ी वजहों में हमारी लाइफस्टाइल है। इसके साथ ही प्रदूषित जल, केमिकल युक्त फल व अनाज इत्यादि के सेवन से कैंसर के रोगियों की संख्या बढ़ रही है।

ग्लोबल कैंसर ऑब्जरवेटरी Global Cancer Observatory
के आंकड़ों के अनुसार, 50 साल की उम्र से पहले ब्रेस्ट, प्रोस्टेट और थायराइड कैंसर Breast, Prostate and Thyroid Cancer
सबसे ज्यादा हो रहे हैं। भारत में ब्रेस्ट, मुंह, गर्भाशय और फेफड़ों के कैंसर Breast, mouth, uterus and lung cancer
के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

Breaking News
गोपाल कांडा के पक्ष में अभय चौटाला ने भरी हुंकार