पूनियां मल्टी एंड सुपरस्पैशलिटी अस्पताल में हुआ पेट की जटिल गांठ का सफल आप्रेशन

पूनियां मल्टी एंड सुपरस्पैशलिटी अस्पताल में हुआ पेट की जटिल गांठ का सफल आप्रेशन
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now
सिरसा। डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है। इसी दर्जे को सार्थक करते हुए पूनियां मल्टी एंड सुपरस्पैशलिटी अस्पताल सिरसा के चिकित्सक व स्टाफ की टीम ने एक जटिल आप्रेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देकर मरीज को राहत दिलाई। ऑप्रेशन के बाद मरीज बिल्कुल स्वस्थ है।

सुपरस्पैशलिटी अस्पताल

अस्पताल के डायरेक्टर अजय पूनियां ने बताया कि कालांवाली निवासी 28 वर्षीय मरीज अस्पताल में पेट में तकलीफ के चलते आई थी। इससे पूर्व वह कई अस्पताल में उपचार करवा चुकी थी, लेकिन उसेकहीं से भी राहत नहीं मिली।
अल्ट्रासाऊंड व सीटी स्कैन करवाया तो पता चला की पेट में जटिल गांठ है। जांच पूरी करने के बाद परिजनों को तुरंत ऑप्रेशन की सलाह दी। परिजनों की सहमति के बाद अस्पताल के सर्जन डा. जितेंद्र जिंदल द्वारा टीम तैयार कर ऑप्रेशन किया गया।
ओटी स्टाफ गोविंद और सुधीर की मदद से टीम ने मरीज का सफल आप्रेशन कर जटिल गांठ को बाहर निकालकर मरीज को राहत पहुंचाई।
डा. पूनियां ने बताया कि इससे पूर्व भी अस्पताल में इस प्रकार के कई जटिल ऑप्रेशन सफलतापूर्वक किए जा चुके हैं। मरीज के परिजनों ने चिकित्सक व स्टाफ का सफल ऑप्रेशन के लिए धन्यवाद किया।
फोटो:
Breaking News
Bajaj Pulsar Price: युवाओं की पहली पसंद, जानें सस्ते में कैसे खरीदें