33वें याद ए मुर्शिद आई कैंप : 11,500 मरीजों की हुई जांच, 210 मरीजों की जिदंगी में आई नई रोशनी

33rd Yaad-e-Murshid Eye Camp: 11,500 patients were examined, 210 patients got new light in their lives
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

33वें याद ए मुर्शिद आई कैंप का चौथा दिन
सिरसा। 33वेंं याद-ए-मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप के चौथे दिन रविवार को 11,500 मरीजों की आंखों की जांच हो चुकी है तथा समाचार लिखे जाने तक 210 मरीजों की आंखों के आप्रेशन हो चुके हैं। समाचार लिखे जाने तक आॅपरेशन व आंखों की जांच का सिलसिला जारी था।

परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में बीती 12 दिसंबर से आरंभ हुए चार दिवसीय कैंप में देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों से पहुंचे नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा शाह सतनाम शाह मस्तान जी धाम, डेरा सच्चा सौदा सिरसा में मरीजों की जांच की जा रही है। शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डवेल्पमेंट एंड फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित फ्री आई कैंप में आंखों के आप्रेशन के लिए चयनित मरीजों के आप्रेशन शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के अत्याधुनिक आप्रेशन थियेटरों में किए जा रहे हैं।

आप्रेशन के पश्चात मरीजों को अस्पताल के मेडिकल वार्ड में रखा जा रहा है जहां शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार भाई बहन व पेरामेडिकल स्टॉफ के सदस्य मरीजों की सेवाश्रुषा में लगे हैं। रविवार को उन मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, जिनके आप्रेशन बीती 12 दिसंबर को हुए थे। डिस्चार्ज हुए मरीजों को शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सदस्य रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड तक अपने साधनों से छोड़कर आ रहे हैं।

डिस्चार्ज मरीजों को शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के स्टाफ द्वारा दवाइयां तथा आप्रेशन के पश्चात आंखों की देखभाल संबंधित हिदायतें दी गई है। वहीं आप्रेशन के बाद अंधेरी जिंदगी में उजाला भरकर अपने घरों को लौट रहे लोगों के चेहरों पर अलग ही मुस्कान है। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की सेवाभावना तथा आई कैंप में मिली सुविधाओंं के लिए वे बार बार डेरा सच्चा सौदा का आभार जता रहे थे तथा पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का धन्यवाद करते नहीं थक रहे थे।

Breaking News
सिरसा: एचयूडब्ल्यूजे का भव्य पत्रकार सम्मेलन आयोजित