सिरसा: एचयूडब्ल्यूजे का भव्य पत्रकार सम्मेलन आयोजित

एचयूडब्ल्यूजे का भव्य पत्रकार सम्मेलन आयोजित
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now


सिरसा, हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स द्वारा होटल रॉयल हवेली में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और सिरसा के विधायक गोपाल कांडा भी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। सम्मेलन में यूनियन के राष्ट्रीय सचिव अशोक मलिक व हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष मनमोहन कथूरिया, एचयूजे के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष बलजीत सिंह, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सोमनाथ शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार बीके दिवाकर, कस्तूरी छाबड़ा सहित यूनियन से जुड़े लगभग सभी पत्रकार शामिल हुए।

इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता सुरेश शर्मा ने कहा कि पत्रकारों को बदलते परिवेश में कलम की ताकत को बचाकर रखने की आवश्यकता है।

इसके लिए पत्रकारों को संसाधनों और ज्ञान से अपडेट रहना होगा। आज प्रिंट मीडिया की भूमिका कम नहीं है। अगर ऐसा होता तो सुप्रीम कोर्ट के चार न्यायाधीश अपनी आवाज को उठाने के लिए मीडिया के पास नहीं आते।

सोशल मीडिया का जमाना है लेकिन एक पत्रकार की आवश्यकता हर समय में रही है और रहेगी। उन्होंने राजनीति और ब्यूरोके्रेसी की पत्रकारों के प्रति भूमिका पर भी अपने विचार रखे। मुख्यातिथि पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने अपने ओजस्वी उद्बोधन से समां बांध दिया।

उन्होंने वेद-शास्त्रों, ग्रंथों और पुराणों को उद्धृत करते हुए कहा कि हर काल में इस तरह की दैवीय शक्तियां रही हैं जिन्होंने समाज को आईना दिखाने और पथ प्रदर्शन करने की भूमिका निभाई है।

उन्होंने शक्ति, बुद्धि, स्थिति के समावेश पर चर्चा की। साथ ही कहा कि पत्रकारों को अपने विवेक और ज्ञान के माध्यम से जनता के लिए काम करना चाहिए क्योंकि लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन होती है।

Breaking News
गोपाल कांडा के प्रयासों से मिली अग्रवाल व अरोड़वंश समाज को धर्मशाला के लिए बेशकीमती भूमि: कांडा

पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने इस सफल कार्यक्रम के लिए पत्रकारों को साधुवाद दिया और कहा कि उनकी शुभकामनाएं सदैव पत्रकार साथियों के साथ हैं। गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा के पत्रकारों ने समय समय पर अपनी प्रतिभा और ज्ञान का लोहा मनवाया है और वे उम्मीद करते हैं कि यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहेगा।

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष बलजीत सिंह एडवोकेट ने सभी पत्रकारों का यहां पहुंचने पर आभार व्यक्त करते हुए सरकार से रेल यात्रा के लिए पत्रकारों के लिए पास की पहले चल रही व्यवस्था को बहाल करने की मांग रखी और कहा कि सरकार ने पत्रकारों की कई मांगों को स्वीकार किया है लेकिन कुछ पर अभी काम करना बाकी है।

इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार अरुण भारद्वाज ने मंच संचालन की भूमिका बखूबी निभाई। सभी पत्रकारों को कार्यक्रम के समापन पर उपहार भी भेंट किए गए।

मनमोहन कथूरिया ने आभार व्यक्त किया
यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष मनमोहन कथूरिया ने कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यातिथि पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल, पूर्व मंत्री व विधायक गोपाल कांडा, वरिष्ठ भाजपा नेता मनीष सिंगला, गुरदेव चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष हरपिंद्र कूका व उनके साथियों का आभार प्रकट किया। साथ ही कहा कि यूनियन शीघ्र ही सभी सदस्यों को बीमा पॉलिसी जारी करेगी।

नवदीप सेतिया की पुस्तक का विमोचन
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार नवदीप सेतिया की प्रकाशित पुस्तक सतरंगी सियासत का भी पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल व पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने विमोचन किया।

दोनों नेताओं ने नवदीप सेतिया को इस पुस्तक के प्रकाशन के लिए बधाई दी और कहा कि उनका लेखन लाजवाब है। भविष्य में भी वे इसी तरह पुस्तक लेखन पर काम करते रहें। 

Breaking News
Lonavala Accident: Heavy rains cause accident in Maharashtra's Lonavla, people get swept away by waterfall