जननायक जनता पार्टी ने घोषणा पत्र पर किया गंभीर मंथन

Haryana News
5 Min Read
जननायक जनता पार्टी ने घोषणा पत्र पर किया गंभीर मंथन
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा। जननायक जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में बरनाला रोड स्थित एक निजी प्रतिष्ठान पर पॉलीटिक्ल अफेयर्स कमेटी व पार्टी की सलाहकार समिति की संयुक्त बैठक हुई जिसमें शीर्ष नेताओं ने पार्टी घोषणापत्र के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सारगर्भित चर्चा की। बैठक में ही हरियाणा विधानसभा चुनावों में संभावित उम्मीदवारों के नामों पर भी मंथन किया गया। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के मागदर्शन में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला सहित

अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

इन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर किया मंथन

पीएसी व पार्टी की सलाहकार समिति की संयुक्त बैठक के दौरान जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला की अनुमति से पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने वर्तमान हरियाणा विधानसभा चुनावों की स्थितियों पर व्यापक प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने जेजेपी द्वारा बनाए गए घोषणापत्र के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस मौके पर घोषणापत्र के कुछ अंशों पर सर्वसम्मति बनी जिसमें मुख्य रूप से किसान कर्जमाफी योजना लागू करने पर सहमति बनी। इसके तहत कोप्रेटिव बैंकों से किसानों

द्वारा लिए गए कर्जों व ब्याज को माफ करने पर सहमति बनी। डिप्टी सीएम के मुताबिक प्रदेश में जेजेपी की सरकार बनने पर किसानों की फसल खराब होने की सूरत में 25 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा। इसके साथ-साथ ऐसा भी प्रावधान किया गया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों को प्रीमियम भरने में खासी दिक्कतें आती थी, जिन्हें दूर करने के लिए हरियाणा में जननायक फसल सुरक्षा योजना लागू की जाएगी जिसके तहत किसानों द्वारा भरा जाने वाला प्रीमियम

Breaking News
इनेलो के वरिष्ठ नेता व पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश काला ने सैकड़ों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी ज्वाइन की

जेजेपी सरकार की ओर से भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि महिलाओं के और अधिक सशक्तिकरण बनाने की दिशा में महत्ती फैसले लिए गए। इस कड़ी में जिस प्रकार महिलाओं को राशन डिपुओं में 33 फीसदी आरक्षण की सुविधा दी गई थी, उसी प्रकार कोप्रेटिव स्टोर्ज के बूथों पर महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। डिप्टी सीएम ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र में भी स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी के शिक्षकों की भर्ती में 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि अभी तक 17 जिलों के जिलाध्यक्षों, हलकाध्यक्षों व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जा चुकी है और शेष 5 जिलों में अपनी गठबंधन की सहयोगी पार्टी एएसपी से चर्चा कर नामों पर सहमति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अंतिम फैसला होने पर दोनों पार्टियों की संयुक्त बैनर तले नाम घोषित किए जाएंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद उन्होंने फतेहाबाद व सिरसा जिले की कार्यकारिणी व पदाधिकारियों की भी बैठक ली और दोनों जिलों के विधानसभा के

संभावित उम्मीदवारों पर भी मंथन किया।

बॉक्स

उचाना से ही 5 को ठोकूंगा ताल

पूर्व डिप्टी सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे नामांकन के पहले ही दिन 5 सितंबर को उचाना विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उन्होंने यह नारा दिया कि जो जीतेगा उचाना, वो जीतेगा हरियाणा। उन्होंने कहा कि वे उचाना में 8 बार चुनाव में शिरकत कर चुके हैं और ऐसे में उचाना के मतदाताओं ने उन्हें भरपूर प्यार व समर्थन दिया है।

बॉक्स

भाजपा के पास नहीं अपने उम्मीदवार: दुष्यंत चौटाला

Breaking News
Dombivli Blast Video: डोंबिवली में बॉयलर ब्लास्ट का वीडियो आया सामने, कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज; 8 लोगों की जान चली गई

इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि उनके पास अपने उम्मीदवार नहीं हैं और जो उम्मीदवारी का दावा जताते थे वे भी चुनाव लडऩे से कतरा रहे हैं। ऐसे में भाजपा दूसरी पार्टियों से उम्मीदवार उधार लेकर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में भाजपा जेजेपी से भी 6 उम्मीदवार उधार लेकर चुनावी क्षेत्र में है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वे एक कटी पतंग बन चुके हैं। उनके पार्टी के अध्यक्ष कभी लाडवा से तो कभी वे स्वयं करनाल से चुनाव लडऩे की बात करते हैं। ऐसे में पार्टी के नायक मुख्यमंत्री भी चुनाव लडऩे में असमंजस में हैं। 

Share This Article