गोपाल कांडा के प्रयासों से मिली अग्रवाल व अरोड़वंश समाज को धर्मशाला के लिए बेशकीमती भूमि: कांडा

Haryana News
3 Min Read
गोपाल कांडा के प्रयासों से मिली अग्रवाल व अरोड़वंश समाज को धर्मशाला के लिए बेशकीमती भूमि: कांडा
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा। हरियाणा लोकहित पार्टी के युवा नेता धवल कांडा व धैर्य कांडा ने विधानसभा के अलग-अलग कालोनियों में डोर-डोर टू जनसंपर्क अभियान चलाया।

धवल कांडा ने वार्ड 14 की सूर्य होटल वाली गली, जिंदल बुक डिपो वाली गली, ग्रेवाल बस्ती, बेगू रोड की गली नंबर 1,2,3 सहित अनेक गलियों में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क अभियान चलाया और हलोपा अध्यक्ष व पार्टी उम्मीदवार गोपाल कांडा के लिए वोट देने की अपील की।

उधर धैर्य कांडा ने वार्ड 31 में कैलाश शर्मा वाली गली, धर्मवीर वाली गली, गली श्याम लाल वाली, गली आगरा वाली, गली यादव स्कूल वाली में अपने साथियों से डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया और लोगांे से विधायक गोपाल कांडा के पक्ष में मतदान की अपील की।

इस अवसर पर धवल कांडा व धैर्य कांडा ने विधायक गोपाल कांडा को एक बार फिर से आशीर्वाद देकर विधानसभा पहुंचाने की अपील की। मतदान के दिन गोपाल कांडा को वोट देकर  सिरसा विधानसभा क्षेत्र से विजयी बनाएं।

कांडा ने कहा कि सिरसा विधायक गोपाल कांडा ने मंत्री रहते शहरवासियों को ट्यूबवैल के शौरायुक्त पानी से निजात दिलाने के लिए करोड़ो रुपए की लागत से पंजूआना पेयजल परियोजना का निर्माण करवाया। जिससे शहरवासियों को मिनरल वॉटर की तर्ज पर स्वच्छ नहरी पेयजल उपलब्ध हो रहा है।

 उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाई गोपाल ने सिरसावासियों से वायदा किया था कि वे शहर के बीचों-बीच अग्रवाल समाज व अरोड़वंश समाज की धर्मशाला के लिए भूमि उपलब्ध करवाएंगे।

कांडा ने कहा कि इन दोनों समुदायों की तीन दशकों से चली आ रही धर्मशाला के लिए भूमि अलॉट करवाए जाने की मांग पूरी करते हुए विधायक गोपाल कांडा ने परशुराम चौक के निकट अग्रवाल सेवा सदन व अरोड़वंश सेवा सदन के लिए बेशकीमती भूमि उपलब्ध करवाई और उसकी रजिस्ट्री खर्चा भी अपने निजी कोष से संबंधित विभागों में जमा करवाया। जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है।

Breaking News
Weather Update Today: Heavy rain expected in Delhi today, orange alert issued

इस दौरान अनेक बुजूर्गों ने कांडा को विजयश्री का आशीर्वाद दिया और कहा कि इस बार वे भाई गोपाल को प्रदेश का मन्त्री बनाने के लिए वोट देंगे।

 इस मौके पर पूर्व पार्षद सुनील कुमार, पूर्व पार्षद अंग्रेज बठला, भागी ग्रोवर, हर्ष अरोड़ा, मनोज बांगा, प्रदीप गुप्ता, रजनीश बंसल, सन्नी सैन, मोहित जोशी, वेदप्रकाश सैनी, ईश्वर चिंडालिया, अनिल कायत, नीतिन बोमरा, राहुल बोमरा, कालूराम बोमरा, कमला देवी, बिमला देवी, मिंटू, सरला, कलावंती, हरपेज सिंह ढिल्लो, सुमित कुमार सहित अन्य युवा मौजूद थे।

Share This Article