Dainik Haryana News
पुलिस गिरफ्त में लूट का आरोपी युवक

Crime News हरियाणा के सिरसा में मोबाइल शॉप पर की थी लूटपाट, पुलिस ने धर दबोचा

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now
Dainik Haryana News, Sirsa,  Crime Newsसिरसा-— बीती 15 अप्रैल को शहर के डबवाली रोड पर स्थित एक मोबाइल शॉप संचालक से पिस्तौल के बल पर हुई हजारों रुपए की लूटपाट की गुत्थी को शहर की सिविल लाइन थाना तथा सीआईए सिरसा पुलिस की सयुंक्त टीम ने सुलझा लिया है।
Crime News इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमन बेनीवाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान संदीप कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी चतरगढ़ पट्टी, सिरसा के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त पिस्टल, मोटरसाइकिल तथा लूटी गई राशि बरामद की जाएगी ।
Crime News थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया युवक बी कॉम पास है, और नशे करने का आदि है ।थाना प्रभारी ने बताया कि नशे की पूर्ति के लिए ही उसने इस वारदात को अंजाम दिया था।
Crime News सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि इस वारदात पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सीआईए सिरसा तथा सिविल लाइन थाना की पुलिस टीमों का गठन कर इस वारदात को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि संयुक्त पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में मोबाइल शॉप संचालक रमेश कुमार पुत्र करमचंद निवासी विष्णु कॉलोनी, सिरसा की शिकायत पर सिविल लाइन थाना सिरसा में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी ।
Breaking News
विधानसभा चुनाव के मध्यनजर  चेकिंग के दौरान सिरसा पुलिस ने चार लोगों के कब्जे से 6 लाख 70 हजार 235 रुपए की नगदी जब्त की ।