An 11-foot statue of Lord Shiva will be installed in Shivpuri of all 31 villages from the personal fund of the MLA
An 11-foot statue of Lord Shiva will be installed in Shivpuri of all 31 villages from the personal fund of the MLA

सभी 31 गांवों की शिवपुरी में विधायक के निजी कोष से स्थापित की जाएगी भगवान शिव की 11 फुट की प्रतिमा

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा। सिरसा के विधायक, पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि हम राजनीति नहीं करते जनसेवा करते है। जनसेवा के लिए ही राजनीति में आए है। क्षेत्र के 31 गांव और सिरसा के 31 वार्ड के लोग उनके  परिवार जैसे है। सभी 31 गांवों की शिवपुरी में विधायक के निजी कोष से स्थापित की जाएगी भगवान शिव की 11 फुट की प्रतिमा

वे गांव साहुवाला और चाडीवाल में आयोजित सभा में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ग्रामीणों और युवाओं के द्वारा जो भी मांग रखी उसे मौके पर पूरा किया।  लोग एक ही बात कह रहे थे कि वे भाग्यशाली है कि उन्हें गोपाल कांडा जैसा विधायक मिला और एक विधायक के साथ दूसरा विधायक भी मिला है जो हर समय जनता की सुनवाई के लिए तैयार रहता है।

वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा का गांव ताजिया पहुंचने पर अभूतपूर्व स्वागत किया गया। इस मौके वेद प्रकाश शर्मा सरपंच चाडीवाल,सरपंच रचना राव साहुवाला 2,राजरूप भोभिया सरपंच ताजिया,गुगन राम सरपंच अलीमोहम्मद,सत्यप्रकाश सरपंच नारायण खेड़ा,सुभाष बैनीवाल सरपंच कैरांवाली,जीतू राम जांगड़ा अरनियांवाली,सुरजीत सरपंच नेजियाखेड़ा,भुपेन्द्र राव साहुवाला-2,राय सिंह राव,भूपेंदर राव सरपंच, कृष्ण राव, महावीर राव, धर्मपाल राव,रविंदर राव,राहुल राव,तारा चंद,बलजीत राव  पूर्व सरपंच, नोरंग, प्रमोद राव,सुभाष जांगड़ा,जयवीर राव,विजय  राव,सतवीर राव,राजाराम चौकीदार,देवी लाल,जयवीर सिंह,बलबीर बैनीवाल,राजवीर बैनीवाल,विकास शर्मा,ईश्वर बैनीवाल,पृथ्वी बैनीवाल,रामेश्वर बैनीवाल,सतबीर बैनीवाल,राम सिंह सहित अन्य ग्रामीण  मौजूद थे।

 ग्रामीणों की ओर से ट्रैक्टर का लंबा काफिला निकाला गया। सबसे आगे वाला ट्रैक्टर स्वयं गोबिंद कांडा ने चलाया। ग्रामीण ने गोपाल कांडा और गोबिंद कांडा के जयकारे लगाए। उन्हें ढोल नगाड़ों की थाप पर युवा नाचते गाते सभा स्थल तक ले गए।

Breaking News
गोबिंद कांडा ने आदर्श कालोनी में किया सीवर लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ

जहां पर लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर उनका सम्मान किया।  इस मौके पर उन्होंने कहा कि विधायक गोपाल कांडा ने तय किया है कि क्षेत्र के सभी 31 गांवों के  श्मशान घाट में मुख्यद्वार,शेड और 11 फुट की भगवान शिव की  प्रतिमा का निर्माण करवाया जाएगा।

साहुवाला और चाडीवाल में शैड का निर्माण पंचायत की ओर से कराया जा रहा है। इस पर गोबिंद कांडा ने कहा कि इस श्मशान घाट में  विधायक की ओर से वाटर कूलर, लाइट और पार्क का निर्माण कराने के साथ-साथ दस बैंच भी लगवाई जाएंगी।

गोबिंद कांडा ने कहा कि  जिन 31 गांव की ऐसी ढाणियां जहां अभी तक बिजली या पीने का पानी नहीं पहुंचा है, ऐसी ढाणियों में विधायक की ओर से बिजली व पेयजल की व्यवस्था करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि  साहुवाला और चाडीवाल में 21 लाख रुपये की लागत से पुस्तकालय और 21 लाख रुपये की लागत से जिम का हॉल बनवाया जाएगा।

उन्होंने तीन सांझा खाल के निर्माण के लिए विधायक की ओर बनवाने की घोषणा की। उन्होंने  सिंचाई के लिए खाला निर्माण के लिए पाइप विधायक की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में नहर बंदी के दौरान पेयजल संकट बढ़ जाता है तो गोबिंद कांडा ने कहा कि पंचायत लिखकर भेजे इस कार्य को जल्द करवाया जाएगा। युवाओं ने वॉलीबाल किट की मांग की तो गोबिंद कांडा ने क्रिकेट,वालीबॉल और फुटबॉल किट देने की घोषणा की।

दोनों गाँवों की जितनी मांग थी गोबिंद कांडा ने सब मांग मोके पर मंजूर कर दिया। दोनों गाँवो के सरपंच और ग्रामीणों ने कहा की सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने गाँवो में करोड़ो रूपये के विकास कार्य करवाए है। कांडा परिवार ने सदैव धार्मिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया है।

Breaking News
गांव ताजिया सहित 31 गांवों पर दिल खोलकर मेहरबान हुए विधायक गोपाल कांडा और गोबिंद कांडा

वे कांडा परिवार के आभारी रहेंगे। इस अवसर पर गोबिंद कांडा के साथ उनके साथी  इंद्रोष गुज्जर,सुरेंदर  मेहरिया,सुदेश पचार,लछमन गुज्जर, सुनील कुमार पूर्व पार्षद,पूर्व सरपंच जगजीत सिंह,रोहताश वर्मा पूर्व पार्षद और विजय यादव उपस्थित थे ।