भाई विधायक गोपाल कांडा को एक बार फिर से आशीर्वाद देकर विधानसभा पहुंचाने की अपील
भाई विधायक गोपाल कांडा को एक बार फिर से आशीर्वाद देकर विधानसभा पहुंचाने की अपील

भाई विधायक गोपाल कांडा को एक बार फिर से आशीर्वाद देकर विधानसभा पहुंचाने की अपील

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा। सिरसा के विधायक, पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि हम राजनीति नहीं करते जनसेवा करते है। जनसेवा के लिए ही राजनीति में आए है। क्षेत्र के 31 गांव और सिरसा के 31 वार्ड के लोग उनके परिवार जैसे है। वे गांव कैरांवाली और गदली में आयोजित सभा में लोगों को संबोधित कर रहे थे। सिरसा क्षेत्र के विकास के लिए हलोपा ने भाजपा को समर्थन दे रखा है।

इसी का नतीजा है कि पांच सालों में सिरसा में अभूतपूर्व विकास हुआ है। गोबिंद कांडा ने कहा कि हम राजनीति नहीं करते जनसेवा करते है। जनसेवा के लिए ही राजनीति में आए है। क्षेत्र के 31 गांव और सिरसा के 31 वार्ड के लोग उनके परिवार जैसे है।

उन्होंने ग्रामीणों और युवाओं के द्वारा जो भी मांग रखी उसे मौके पर पूरा किया। लोग एक ही बात कह रहे थे कि वे भाग्यशाली है कि उन्हें गोपाल कांडा जैसा विधायक मिला और एक विधायक के साथ दूसरा विधायक भी मिला है जो हर समय जनता की सुनवाई के लिए तैयार रहता है। गोबिंद कांडा ने भाई विधायक गोपाल कांडा को एक बार फिर से आशीर्वाद देकर विधानसभा पहुंचाने की अपील की ग्रामीणों से ।

वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा का गांव गांव कैरांवाली और गदली पहुंचने पर अभूतपूर्व स्वागत किया गया। ग्रामीण ने गोपाल कांडा और गोबिंद कांडा के जयकारे लगाए। उन्हें ढोल नगाड़ों की थाप पर युवा नाचते गाते सभा स्थल तक ले गए। जहां पर लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर उनका सम्मान किया।

Breaking News
Sirsa News: हांसी में युवक की हत्या

इस मौके पर उन्होंने कहा कि विधायक गोपाल कांडा ने तय किया है कि क्षेत्र के सभी 31 गांवों के श्मशान घाट में मुख्यद्वार,शेड और 11 फुट की भगवान शिव की प्रतिमा का निर्माण करवाया जाएगा। कैरांवाली और गदली में शैड का निर्माण पंचायत की ओर से कराया जा रहा है। इस पर गोबिंद कांडा ने कहा कि इस श्मशान घाट में विधायक की ओर से वाटर कूलर, लाइट और पार्क का निर्माण कराने के साथ-साथ दस बैंच भी लगवाई जाएंगी।

गोबिंद कांडा ने कहा कि जिन 31 गांव की ऐसी ढाणियां जहां अभी तक बिजली या पीने का पानी नहीं पहुंचा है, ऐसी ढाणियों में विधायक की ओर से बिजली व पेयजल की व्यवस्था करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव कैरांवाली और गदली में 21 लाख रुपये की लागत से पुस्तकालय और 21 लाख रुपये की लागत से जिम का हॉल बनवाया जाएगा।
उन्होंने खाल के निर्माण के लिए विधायक की ओर बनवाने की घोषणा की। उन्होंने सिंचाई के लिए खाला निर्माण के लिए पाइप विधायक की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी।

युवाओं ने वॉलीबाल किट की मांग की तो गोबिंद कांडा ने क्रिकेट,वालीबॉल और फुटबॉल किट देने की घोषणा की। गांव कैरांवाली में 09 लाख रूपये के कार्य और गदली में 05 लाख के कार्य निजी कोष से करवाने की घोषणा की।

दोनों गाँवों की जितनी मांग थी गोबिंद कांडा ने सब मांग मोके पर मंजूर कर दिया। दोनों गाँवो के सरपंच और ग्रामीणों ने कहा की सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने गाँवो में करोड़ो रूपये के विकास कार्य करवाए है। कांडा परिवार ने सदैव धार्मिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया है। वे कांडा परिवार के आभारी रहेंगे।

Breaking News
Pune Girl Selfie Video: In Pune, a girl fell into a ditch while taking a selfie, after watching the video of the rescue, people said - we all should learn a lesson!

इस अवसर पर सरपंच सुभाष बैनीवाल, जसवंत सिंह, चरण सिंह, सुरेन्द्र सिधु, राजेश सिधु, राम कुमार, दिनेश सिधु, कृष्णलाल नम्बरदार, सुनील नम्बरदार, कृष्ण सिधु, सुरजीत ड्राईवर, बुधराम जांगड़ा, देवेन्द्र फौजी, अशोक सिधु, वेदप्रकाश सिधु, राजेश सहारण सरपंच नहराणा, वेदप्रकाश शर्मा सरपंच चाड़ीवाल, सुरजीत कालेरा सरपंच नेजियाखेड़ा, राजरूप सरपंच ताजियाखेड़ा, सुरेन्द्र मेहरिया शेरपुरा, महावीर पचार डिंग, जयंत सिंह सरपंच, सज्जन सिंह, राजू सिंह, मंगतू सिंह, सुभाष बैनीवाल,इन्द्र सिंह, रामसिंह, नौरंग सिंह, पवन सिंह, विक्रम सिंह,महावीर सिंह पचार, सुरेन्द्र मेहरिया, रामस्वरूप नम्बरदार डिंग, इन्द्रोश गुज्जर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।