Sirsa News: हांसी में युवक की हत्या

Sirsa News: Murder of youth in Hansi
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

Sirsa: हांसी में त्रिकोना पार्क के समीप एक गली में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक के मुंह और सिर पर चोट के निशान मिले है। शव के आसपास जमीन पर खून बिखरा हुआ था। इस मामले में मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

जानकारी मुताबिक रविवार सुबह त्रिकोना चौक के समीप गली में युवक का शव पड़ा होने पर आसपास के लोगों और राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव की शिनाख्त कराई। मृतक की पहचान गांव प्रेमनगर निवासी 20 वर्षीय शंटी के रूप में हुई है।

मृतक युवक के भाई सोनू ने बताया कि शनिवार की सुबह शंटी घर से शादी में ढोल बजाने के लिए गया था। सोनू ने बताया कि रात को उसका भाई घर पर नहीं पहुंचा। जिसके बाद परिजनों ने शंटी की तलाश की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका। सोनू ने बताया कि उसने घटनास्थल पर जाकर देखा तो उनके भाई के सिर में ईंट से वार किया गया था। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो युवक दिखाई दे रहे हैं जिसमें एक युवक अपने हाथों में ईंट लिए हुए है। शंटी का फोन व पैसे भी छीने गए हैं।

सोनू ने बताया कि उसके शरीर पर काफी गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। इससे यह पता लगता है कि उनकी हत्या की गई है। मृतक के परिजनों ने पुलिस से आरोपियों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।  

Breaking News
FasTag is old... now Toll Tax will be deducted from new satellite system, Nitin Gadkari gave information