सिरसा । भागवत ग्रंथ का अध्ययन और श्रवण करने से ही हर व्यक्ति को जीवन की प्रत्येक समस्या के समाधान का मार्ग प्राप्त हो जाता है। यह शब्द बतौर मुख्यातिथि वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने सिरसा विधान सभा के गांव फूलकां में श्री स्वामी लक्ष्येश्वर आश्रम गऊ सेवा सदन द्वारा आयोजित श्री भागवत कथा और विशाल भंडारा
में पूजा अर्चना व ज्योत प्रज्ज्वलित कर और कथा का शुभारंभ करने के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहे। गोबिंद कांडा ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि धर्मनगरी सिरसा में लगभग हर दिन धार्मिक आयोजन किए जाते है। कांडा ने कहा कि सिरसा की धरती संत महात्माओं और तपस्वियों की स्थली है। जिस पर सदैव बाबा सरसाईनाथ का आशीर्वाद बना हुआ है।
श्री कांडा के यहां पहुंचने पर समिति सदस्यों ने फूलमालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर गोबिंद कांडा ने कथा वाचक पंडित राकेश गोड़ से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। कांडा ने कहा कि हमारा परिवार सदैव गौ सेवा को तत्पर है।
गौ हत्या के विरोध में मेरे पिता एडवोकेट मुरलीधर कांडा सन 1956 में दिल्ली में सत्याग्रह में शामिल हुए और जेल गए। उन्होंने सदैव गौ हत्या का विरोध किया और गौ हत्या विरोधी कानून पास करने की मांग की। कांडा ने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से सभी दुख दूर होते हैं।
गऊ माता की सेवा सबसे उत्तम सेवा है। जिसमें 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास है। उन्होंने कहा कि गौसेवा को देश में सर्वोच्च पूण्य का दर्जा दिया गया है। कांडा ने कहा कि धर्म नगरी सिरसा संत-महात्माओं की धरती है।
देश मे सबसे ज्यादा गऊशाला सिरसा जिले में हैं। गौ सेवा करके लोग अपने जीवन को धन्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कथा श्रवण करने से सभी पाप कट जाते हैं। गौशाला प्रबंधन समिति को गोबिंद कांडा ने 05 लाख रूपये की सहयोग राशि भेट की।
गौशाला प्रबंधन समिति के प्रधान रविन्द्र कुलडिय़ा ने कहा की गोपाल कांडा परिवार ने सदैव धार्मिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया है। वे कांडा परिवार के आभारी रहेंगे।
प्रधान रविन्द्र कुलडिय़ा ने कहा की आज तक गोपाल कांडा और गोबिंद कांडा परिवार ने गौशाला में 31 लाख रूपये सहयोग राशि दी है। अंत में आयोजकों द्वारा कांडा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कांडा ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए समिति पदाधिकारियों को बधाई दी।
इस अवसर पर रविन्द्र सिंह कुलडिया, जय चन्द कूकणा, हरभजन सिंधू, इंद्रोष गुज्जर, सुरेंदर मेहरिया, सुदेश पचार, लछमन गुज्जर, सुनील कुमार पूर्व पार्षद, पूर्व सरपंच जगजीत सिंह, रोहताश वर्मा पूर्व पार्षद,विजय यादव ,रामकिशन कुहाड़, मेवा सिंह बैनीवाल, जगदीश छिम्पा, भीम जांगू, संजय गहलोत, बलराम, रामजी लाल नम्बरदार, विनोद कुलडिया, अभीषेक, सुखदेव राठी, डॉ0 रामकृष्ण, गुलाब सिंह, संत लाल बाजिया, इन्द्राज कुहाड़, पुष्पा, अमर सिंह, खेमचन्द कुलडिया, मेगराज कुलडिया, रामस्वरूप ढाका, सत्यनारायण कुलडिया, काशी राम कसवा, बनवारी लाल जांगू, सुभाष ढाका, मोहन लाल कसवा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।