‘कमल’ खिलाने के लिए बीजेपी के बड़े नेताओं ने संभाली प्रचार की कमान

Haryana News
3 Min Read
‘कमल’ खिलाने के लिए बीजेपी के बड़े नेताओं ने संभाली प्रचार की कमान
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

चंंडीगढ़। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है वैसे-वैसे हरियाणा में भाजपा के आला नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां और कार्यक्रम शुरू हो गए हैं।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शनिवार को हरियाणा में दो रैलियां करेंगे। मोदी दोपहर को अंबाला लोकसभा और शाम को सोनीपत लोकसभा के गोहाना में रैलियां करेंगे।

बीजेपी

भाजपा हरियाणा के मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी ने बताया कि प्रदेश में प्रधानमंत्री की इन दो रैलियों के बाद भी एक के बाद एक स्टार प्रचारकों की रैलियां और कार्यक्रम 23 मई तक लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि 19 मई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तीन रैलियां रखी गई है। जेपी नड्डा 19 को फरीदाबाद, कैथल और करनाल में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 19 मई को ही राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी फरीदाबाद के पलवल में भाजपा के लिए वोट करने की अपील जनता से करेंगे।

20 मई को प्रदेश में गृहमंत्री अमित शाह, उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सतपाल महाराज जैसे तीन बड़े नेताओं के कार्यक्रम रहेंगे। 20 मई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा हिसार और करनाल लोकसभा में रैलियां करेंगे। इसी दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर में सिरसा की अनाज मंडी में तथा शाम को रोहतक लोकसभा के झज्जर में रैली को संबोधित करेंगे। 20 मई को ही सतपाल महाराज सोनीपत और भिवानी लोकसभा में जनसभाएं करेंगे।

मीडिया प्रभारी सैनी ने बताया कि केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 22 मई को 11 बजे करनाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समर्थन में घरौंडा में रैली को संबोधित करेंगे। इसी तरह राजनाथ सिंह की दूसरी रैली 2 बजे कैथल जिला के कलायत में होगी। यहां राजनाथ सिंह कुरूक्षेत्र लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल के समर्थन में लोगों को संबोधित करेंगे। राजनाथ सिंह की तीसरी रैली चार बजे भिवानी के हुडा पार्क ग्राउंड में होगी। यहां रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर सिंह के समर्थन में जनता से वोटों की अपील करेंगे। बीजेपी

Breaking News
Weather Update: 15 states including UP-Bihar will get heavy rains, relief from heat from today.

भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि 23 मई को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के पाली में विशाल रैली कर भाजपा की चुनावी जमीन को और मजबूत करेंगे। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी 18 मई को भिवानी महेंद्रगढ़ में भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करेगी।

Share This Article
Leave a comment