भाजपा सरकार ने सबका साथ, सबका विश्वास की नीति पर काम कियाः मनोहर लाल

BJP government worked on the policy of Sabka Saath, Sabka Vishwas: Manohar Lal
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

Dainik Haryana, New Delhi: सिरसा संसदीय क्षेत्र में बीजेपी का प्रचार अभियान प्रतिदिन मिल रहे जनसमर्थन से तेज गति से आगे बढ़ रहा हैं। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को सिरसा से बीजेपी प्रत्याशी डा अशोक तंवर के समर्थन में कालांवली विधानसभा क्षेत्र के रोड़ी में विजय संकल्प शंखनाद रैली को सम्बोधित किया। बीजेपी के लिए सिरसा एक मजबूत गढ़ बनता जा रहा है। बीते दिनों पूर्व मंत्री और सिरसा से विधायक गोपाल कांडा के समर्थन मिलने बाद बुधवार को क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी मीनू बेनीवाल भी रोड़ी में आयोजित रैली में बीजेपी में शामिल हो गए।

भाजपा

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज रोड़ी में भारतीय जनता पार्टी की भीड़ भरी सभा को संबोधित किया। उन्होंने भाषण की शुरूआत सुनीता दुग्गल की तारीफ से की और उन्हें त्याग की मूर्ति बताया। मनोहर लाल ने कहा कि सुनीता दुग्गल ने अपनी सीट का त्याग करके अशोक तंवर को दे दी है। साथ ही उन्होंने सुनीता दुग्गल को अपनी भांजी और अशोक तंवर को अपना भांजा बताया। पूर्व मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बीजेपी में शामिल होने वालों का स्वागत किया और कहा कि उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।

मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा के सब समाज को एक नजर से देखने और सबका साथ, सबका विश्वास की नीति और किसानों के सहयोग का काम भाजपा की सरकार ने किया है। हमारी सरकार ने 13 हजार करोड़ रुपए देकर किसानों का सहयोग किया। मंडियों का विकास किया, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, भावांतर भरपाई योजना के माध्यम से किसानों का साथ दिया। उन्होंने कहा कि मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने से पहले देश का नाम नीचे से तीसरे चैथे नंबर पर आता था लेकिन आज मान्यताएं बदली हैं। दुनिया में आज हमारी गिनती ऊपर से शुरू होता है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी है जिसमें सर्व सहयोग की भावना है, दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी है जहां एक ही कल्पना है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में इतनी अनुशासनहीनता है कि अपने नेताओं का अपमान और कार्यकर्ताओं से छल वहां आम बात है। पिछली बार भी ये 10 की 10 सीटें हारे थे और इस बार भी यही हालात हैं। उन्होंने कांग्रेस को उद्धृत करते हुए कहा कि आपको टिकट बांटने की जरूरत नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मैदान में आ चुके हैं। कांग्रेस की हालत मंदिर में प्रसाद लेने गए उस व्यक्ति की है जहां अंदर प्रसाद खत्म हो गया और बाहर आए तो चप्पल गायब मिली। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन में कोई कहीं से आया है, कोई कहीं से आया है लेकिन कोई एक दूसरे को पसंद नहीं करता। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं सहित तमाम लोगों का आह्वान किया कि राजधर्म को समझते हुए जहां आपको सही लगता है, आप वहां काम करो। भारतीय जनता पार्टी के कमल के निशान पर बटन दबाते हुए डॉ. अशोक तंवर को जिताकर भेजें, उनकी जीत भारतीय जनता पार्टी की जीत है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है।

अल्पसंख्यकों के साथ कांग्रेस ने किया अन्यायः मनजिंद्र सिरसा
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंद्र सिंह सिरसा ने कहा कि मेरे नाम के साथ सिरसा लगा हुआ है। मैं दिल्ली की राजनीति में आया तो लोगों ने कहा कि आपके नाम के साथ सिरसा लगा है, इससे भ्रम पैदा होता है लेकिन मैंने कहा कि मैं सिरसा नाम को नहीं हटाऊंगा। उन्होंने कहा कि वे अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं, हमें फूंक-फूंककर चलना है। अल्पसंख्यक समुदाय के लिए जो काम मोदी जी ने किया है जबकि जवाहर लाल नेहरू ने अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय किया।

Breaking News
Crime News हरियाणा के सिरसा में पत्नी के चरित्र पर करता था संदेश, दोस्तों के साथ पत्नी व उसकी सहेली को ट्रक के नीचे कुचलकर मार डाला

उसी तरह इंदिरा गांधी ने अकाल तख्त पर हमला करवाया। उनके बाद राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने तो उनके समय में बेकसूर सिखों का कत्लेआम करवाया। सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इस कत्लेआम के खलनायक जगदीश टाइटलर, सज्जन कुमार जैसों को केंद्र में मंत्री बनाया। जो सज्जन कुमार यह कहता था कि हवाएं हमारे कहने से चलती हैं, उसे नरेंद्र मोदी की सरकार ने ऐसी जेल में डाला, जहां हवाएं तक नहीं पहुंचती। प्रधानमंत्री मोदी की सोच देश के सिखों के हित की है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बंदा बहादर की महान विरासत का हिस्सा बताया जिन्होंने दिल्ली में 4 लाख सिखों का समागम करवाया था।
मनोहर लाल ने संत की तरह जीया जीवनरू तंवर

भाजपा प्रत्याशी डाॅ. अशोक तंवर ने सभा में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी से बोले सो निहाल, सत श्री अकाल का नारा लगाया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने न केवल संत की तरह जीवन जीया, बल्कि अपने सरकारी आवास का नाम भी कबीर कुटी के नाम से रख दिया। उन्होंने कहा कि आप सभी के लिए न देश नया है, न प्रदेश नया है, न खेती किसानी नई है। आप सब जानते हैं कि आपके लिए काम कौन कर सकता है।

जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काम किया है। आज मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है। उनकी सरकार ने आपको महफूज किया है और आपकी तरक्की के रास्ते खोले हैं। रोड़ी से लेकर पूरे सिरसा संसदीय क्षेत्र में ऐसी मजबूत नींव रखेंगे कि बरसों तक उस पर काम होता रहेगा। आप मोदी जी के विजय के साथ जुड़ें।

अगले पांच साल में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी ताकत बनेगा। डा. तंवर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने नेतृत्व वाली सरकार में आम जनमानस की तरक्की के लिए काम किया।

मैंने मेरे समय में आरओबी और अन्य रोड बनाने काम शुरू करवाया लेकिन 2014 में चुनाव हारने के बाद लगा कि यह काम खटाई में पड़ जाएंगे लेकिन मनोहर लाल जी की सरकार ने इसे पूरा करवाया। उन्होंने कहा कि मैं और मेरे जैसे हजारों लाखों लोग इस इंडिया जैसे घमंडिया गठबंधन के शिकार हुए हैं। अब समय आ गया है।

इन थोड़े से दिनों का पूरा प्रयोग करके मेहनत करें। आपको उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ेगा। आप देश में 400 पार करिए। उन्होंने पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आपने जिस भाव और भावना से टिकट दी है, उसे पूरी ताकत से उसके मुकाम पर पहुंचाकर दिखाएंगे।

भाजपा सरकार ने लगाई विकास कार्यों की झड़ी रू सुनीता दुग्गल
सांसद सुनीता दुग्गल ने जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सफेद वस्त्रों में संत की संज्ञा देते हुए कहा कि उनके करिश्माई नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश में विकास कार्यों की झड़ी लगाई है।

Breaking News
PMKVY Training Form 2024: Apply now for free training and certificate with ₹8000

उन्होंने पार्टी में शामिल होने के लिए मीनू बेनीवाल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अफसर की फेयरवैल पार्टी होती है, मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरी भी फेयरवैल पार्टी हो रही है। उन्होंने कहा कि वे पहली बार मनीष ग्रोवर के निवास पर मनोहर लाल जी से मिली थीं और उनसे बहुत प्रभावित हुईं। उन्होंने कहा था कि राजनीति में ऐसा होता है, नौकरी भी चली जाती है और टिकट भी चली जाती है। मेरे साथ ऐसा ही हुआ भी लेकिन मुझे बाद में रतिया विधानसभा से चुनाव लड़ाया गया और फिर सिरसा लोकसभा का चुनाव लड़वाया। आप लोगों ने मुझे सिरसा लोकसभा से लाखों वोटों से चुनाव जिताकर भेजा और अपनी सेवा का मौका दिया।

जितनी मेहनत मैं कर सकती थी, उतनी मेहनत से मैंने काम किया। सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जितना विकास कार्य किया और मुख्यमंत्री के तौर पर मनोहर लाल ने जितना काम किया, वह कोई और नहीं कर सकता। डबवाली को पुलिस जिला बनाकर उन्होंने हमारे इलाके से चिट्टे का नशा खत्म करने का काम किया। पोर्टल से हर तरह काम आज हो रहे हैं। यह भी मनोहर लाल जी की देन है।

मुझे मनोहर लाल में शिव बाबा दिखते हैंरू निताशा सिहाग
जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्वागत करते हुए कहा कि आज तक भगवान को किसी ने नहीं देखा। मैं शिव बाबा को मानती हूं और जब मनोहर लाल जी को देखती हूं तो मुझे उनमें शिव बाबा दिखाई देते हैं। मेरा व्यक्तिगत अनुभव रहा कि जब भी कोई मुसीबत आई तो मनोहर लाल जी ने उसका हल कर दिया। उन्होंने कहा कि गरीब घर के बच्चों के नाम सरकारी नौकरियों में बिना पर्ची, बिना खर्ची के आया। ऐसा मनोहर लाल जी के कार्यकाल में संभव हो पाया।

उन्होंने कहा कि जब पार्टी ने फेरबदल किया तो मनोहर लाल ने बड़ी सहजता से पद छोड़ दिया। लोगों को संशय हुआ कि मुख्यमंत्री बदलने से कहीं नौकरियां मिलनी तो बंद नहीं हो जाएंगी लेकिन मैंने उनको आश्वस्त किया कि जब तक भाजपा की सरकार है, तब तक ऐसा नहीं होगा। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिलाया कि तीसरी बार फिर भाजपा की सरकार बनने वाली है और अशोक तंवर सिरसा से लोकसभा का चुनाव भारी अंतर से जीतकर जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने छोटे भाई जैसा प्यार दियाः बलकौर सिंह
पूर्व विधायक बलकौर सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हमेशा छोटे भाई की तरह प्यार दिया है। उनके नेतृत्व में प्रदेश में बहुत विकास हुआ है। डा. अशोक तंवर और सुनीता दुग्गल ने अपने कार्यकाल में अनेक बड़े काम करवाए हैं। मैं जब विपक्ष का विधायक होता था तब भी मुख्यमंत्री ने मेरा काम नहीं टाला। जो भी कागज इनके सामने रखा, इन्होंने आंखें मूंदकर उन कामों पर अपनी मोहर लगाई। मैंने 29 मांगें लिखकर मुख्यमंत्री को दी जो सब की सब पूरी कर दी गई। हमने अपने उम्मीदवार की ताकत बनकर जहां भी काम कर रहे हैं, कमल के फूल के निशान पर मतदान के लिए काम करें।

Breaking News
BJP has dashed the expectations of the people of the country: Abhay Chautala

प्रधानमंत्री के काम का कर्ज चुकाने का वक्तः रेणु शर्मा
महिला विकास निगम की पूर्व चेयरपर्सन रेणु शर्मा ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि जिस प्रधानमंत्री ने दस साल हमारे लिए काम किया, उसका कर्ज चुकाने का समय है। आने वाला समय यह बताएगा कि धारा क्या बह रही है। हर गांव का आदमी यह बात कह रहा है कि आऊगा तां मोदी ही…। हमारे लिए पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क हर चीज की व्यवस्था मोदी जी ने कर दी। मुख्यमंत्री के तौर पर मनोहर लाल जब कालांवाली आए तो उन्होंने लोगों से कामों की सूची मांगी और हर काम को पूरा किया।

फिर से बनेगी कल्याणकारी सरकाररू चोपड़ा
मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा ने कहा कि देश में कल्याणकारी सरकार फिर से बनने वाली है। कोई भी सज्जन मित्र इस मिशन में शामिल होने से वंचित नहीं रहना चाहिए। हमारा संदेश हर गली, हर मोहल्ले, हर घर तक जाए ताकि अशोक तंवर कमल के निशान के साथ विजय प्राप्त करें और कमल की तरह पूरा देश सुगंधित हो जाए। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को देश ने पूरी ईमानदारी के साथ स्वीकार किया है और मोदी जी ने देश को ऊंचाइयां प्रदान की हैं।
वाहेगुरू जी का खालसा, वाहेगुरू जी की फतेह
जनसभा के दौरान लगभग सभी वक्ताओं ने वाहेगुरू जी का खालसा, वाहेगुरू की फतेह का नारा लगवाया। चूंकि रोड़ी हलका पंजाबी और सिख समुदाय बाहुल्य इलाका है और यहां पगड़ीधारी लोगों की संख्या अधिक है इसलिए नारे की परवानगी भी पूरी शिद्दत के साथ हुई।
मीनू बेनीवाल को जय श्री राम
इस मौके पर भाजपा में शामिल हुए समाजसेवी मीनू बेनीवाल ने गऊ माता की जय, भारत माता की जय, जय श्री राम के नारे से अपने भाषण की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि मेरे जीवन का यह स्वर्णिम पल है जब मैं भारत के एक संत के हाथों भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहा हूं। हमने कुछ समय पहले एक राजनीतिक दल का गठन किया था लेकिन उनके चाल और चरित्र ने पूरे प्रदेश का नुकसान किया। हम लोग अनुशासन में रहकर काम करेंगे। भाई अशोक तंवर को एक भिन्न तरीके से चुनाव जिताएंगे। हमारी हर जगह की टीम के साथ पूरे लोकसभा में आज रात से ही काम शुरू हो जाएगा। उनके भाषण पर उनके समर्थकों ने खूब जयनाद किया।

ये नेता रहे रैली में उपस्थित
रैली में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अलावा मनजिंद्र सिंह सिरसा, बलकौर सिंह, अशोक तंवर, सुनीता दुग्गल, मीनू बेनीवाल, आदित्य देवीलाल, निताशा सिहाग, अमीर चंद मेहता, जगदीश चोपड़ा, रेणु शर्मा, गोबिंद कांडा, रामचंद्र कंबोज, मक्खन लाल सिंगला, प्रदीप रातुसरिया, प्रो. गणेशीलाल, संजय गाबा, देव कुमार शर्मा, हनुमान गोदारा, सरबजीत सिंह, हरविंद्र रोड़ी, गुरदास सिंह, आदिकर्ता तंवर, अमन चोपड़ा, वी मणिकंदन, विकास पूनिया, नछत्र झोरड़रोही, सागर केहरवाला, सुनील बमनिया, सतीश जग्गा, बिंदू शर्मा, रुलदू राम महामंत्री, भूपेश मेहता, प्रमोद कंबोज, नरेश मग्गू, तरसेम, प्रिंस बिश्नोई, विजय वधवा, सत्यवान सहित अनेक लोग उपस्थित थे।