BJP released second list for assembly elections
BJP released second list for assembly elections

विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने जारी की दूसरी लिस्ट

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

चंडीगढ़। मंगलवार को भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में 21 प्रत्याशियों के नाम शामिल है। इससे पहले भाजपा द्वारा बीती 4 सितंबर को पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 67 प्रत्याशियों के नाम शामिल थे। अभी प्रदेश की दो सीटों सिरसा और महेंद्रगढ़ की सीटों पर सस्पेंस बना हुआ है। संभावना है कि सिरसा में भाजपा गोपाल कांडा के साथ गठबंधन करें। इस लिस्ट में शिक्षामंत्री सीमा त्रिखा की बड़खल से टिकट कट गई है।

डबवाली से बलदेव मांगेआना, ऐलनाबाद से अमीर मेहता को मैदान में उतारा
भाजपा की दूसरी लिस्ट में नारायणगढ़ से पवन सैनी, पेहोवा से जय भगवान शर्मा, पुंडरी से सतपाल जाम्बा, असंध से योगेंद्र राणा, गन्नौर से दवेंद्र कौशिक, राई से कृष्णा गहलावत, बरौदा से प्रदीप सांगवान, जुलाना से कैप्टन योगेश बैरागी, नरवाना आरक्षित से कृष्ण बेदी, डबवाली से बलदेव सिंह मांगेआना, ऐलनाबाद से अमीर चंद मेहता, रोहतक से मनीष ग्रोवर, नारनौल से ओम प्रकाश यादव, बावल से डा. कृष्ण कुमार, पटौदी से बिमला चौधरी, नूंह से संजय सिंह, फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद, पुन्हाना से ऐजाज खान, हथीन से मनोज रावत, होडल से हरिंदर सिंह रामरतन तथा बड़खल से धनेश अदलखा को चुनाव मैदान में उतारा है।
—–
सिरसा से गोपाल होंगे हलोपा प्रत्याशी, भाजपा नहीं उतारे उम्मीदवार
हरियाणा लोकहित पार्टी सुप्रीमो गोपाल कांडा सिरसा से चुनाव मैदान में होंगे। वे एनडीए गठबंधन में हैं। जिसके चलते भाजपा सिरसा से प्रत्याशी नहीं उतारेगी। गठबंधन के तहत गोपाल कांडा ही चुनाव मैदान में उतरेंगे। हालांकि सिरसा सीट से अभी तक कांग्रेस, इनेलो, जेजेपी, आप इत्यादि ने भी पार्टी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की है। 

Breaking News
RBSE 12th Result 2024 Live Updates: Rajasthan Board Arts, Science and Commerce Stream Results Soon at rajresults.nic.in