Fathers Day हनीप्रीत ने एक्स अकाउंट में एमएसजी को लिखा अपे जीवन का आधार

Haryana News
3 Min Read
Fathers Day Honeypreet wrote in her ex's account that MSG is the basis of her life
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को उनकी दत्तक पुत्री हनीप्रीत इन्सां ने फादर्स डे के अवसर पर याद किया। हनीप्रीत इन्सां ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर डेरा प्रमुख को अपे जीवन का आधार और पसंदीदा व्यक्ति बताया।

हनीप्रीत इन्सां ने फादर डे पर विश करते हुए अपने X अकाउंट से एक पोस्ट की है। इस पोस्ट में उनके अपनी और डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फोटो के साथ एक कार्ड शेयर किया है। इस कार्ड पर हनीप्रीत ने लिखा है ” गमों को अपने हिस्से लेकर खुशियां देने का नाम हैं पापा, हमेशा महफूज हैं रखते, मेरे जीवन का आधार हैं पापा”।

राम रहीम की मुंह बोली बोली हनीप्रीत ने इतना ही नहीं X पोस्ट पर कार्ड पोस्ट के दौरान गुरमीत के प्रति अपने भावनाएं भी प्रकट की हैं और लिखा है कि “बड़े सुनहरे दिल, दिव्य ज्ञान और अंतहीन समर्थन वाले मेरे पसंदीदा व्यक्ति- मेरे गुरु पापा।

मैं हमेशा आपको गौरवान्वित करने का प्रयास करूंगी और अपना दिल और आत्मा मानवता की सेवा में लगाऊंगी, एक शांतिपूर्ण, खुशहाल और दयालु दुनिया को बढ़ावा देने का प्रयास करूंगी। आपके साथ, सब कुछ संभव है। मेरे सदाबहार हीरो, मेरे गुरु पापा को हैप्पी फादर्स डे”।

लिखा आप मेरे सब कुछ

हनीप्रीत इन्सां ने अपने गुरु पापा के प्रति जितनी भावनाएं व्यक्त करना चाहती थी उसने वह सब लिखी। हनीप्रीत ने गोल्डन कलर के रिबन भी लगाए हैं। इस रिबन पर हनीप्रीत ने गुरमीत को खास मैसेज देने की कोशिश की है। इसमें लिखा है” मेरी ताकत बनने के लिए धन्यवाद, मेरे पक्के दोस्त, मेरे सबकुछ मेरे गुरु पापा”।

Breaking News
Fatehabad News: 'गोली' की मौत, हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने लगाया जाम

बता दें कि सिरसा डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम वर्तमान में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है। राम रहीम को साध्वी दुष्कर्म मामले में उम्रकैद हुई है। गुरमीत राम रहीम ने अभी हाल ही में कोर्ट में पेरोल के लिए याचिका लगाई थी। जिसमें उन्होंने 21 दिनों की फरलों मांगी थी। इस पर हाईकोर्ट के जस्टिस विनोद एस भारद्वाज पर आधारित बेंच ने सुनवाई करते हुए कहा कि अब इस अर्जी पर जुलाई में सुनवाई करेगी क्योंकि उसी बेंच में यह मामला विचाराधीन है।

Share This Article