Gurugram News : हरियाणा में इस जगह पर बनेगी 18 सड़कें, सीएम ने किए आदेश जारी

Gurugram News : हरियाणा में इस जगह पर बनेगी 18 सड़कें, सीएम ने किए आदेश जारी
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

Gurugram News : हरियाणा के गुरूग्राम वालों को एक गुड न्यूज मिली है। जिसमें सीएम नायब सिंह सैनी ने आदेश जारी करते हुए कुल 18 सड़कों की मरम्मत और सुधार के लिए बजट पास कर दिया है। वहीं सरकार ने इन सब के लिए करीब साढ़े 6 करोड़ का बजट पास किया है।

विभाग ने शुक्रवार के दिन इन सड़कों की मरम्मत के लिए मंजूरी दे दी है। अब इन 18 सड़कों का फिर से निर्माण होने वाला है। तो चलिए हम आपको यहां पर इन सड़कों की लिस्ट दिखाने वाले हैं।

इन सड़कों की होगी मरम्मत – Gurugram News
नरहेड़ा तक 1.620 लंबी सड़क बनेगी 39.95 लाख रुपये में

राजपुरा से मुज्जफरा तक 2.25 किलोमीटर लंबी सड़क बनने वाली है 41.11 लाख रुपये में

भोंकरका से परसोली तक 2.7 किलोमीटर लंबी सड़क बनने वाली है 90.98 लाख रुपये में Gurugram News

डीजे रोड एनएच 8 से बिलासपुर कलां तक की सड़क 21.41 लाख रुपए में बनने वाली है

डीजे रोड से आलएल कॉलेज सिधरावली तक 0.150 लंबी सड़क बनने वाली है 11.38 लाख रुपये में

पटौदी रोड से पहाड़ी गांव तक 0.160 किलोमीटर लंबी सड़क बनने वाली है 14.46 लाख रुपये में

जीवाड़ा-गुढ़ाना रोड से हलियाकी तक 0.140 किलोमीटर लंबी सड़क बनने वाली है 7.35 लाख रुपये में Gurugram News

इन सड़कों का काम हुआ शुरू – Gurugram News
गांव लोकरा मऊ रोड से ढाणी लोकरी रोड तक 2.400 किलोमीटर लंबी सड़क बनने वाली है 78.98 लाख रुपए में

Breaking News
Bhiwani Board: Marking of answer sheets of Board Senior Secondary will start from this day

ढाणी प्रेम नगर से केएमपी एक्सप्रेस वे तक 0.640 किलोमीटर लंबी सड़क बनने वाली है 15.4 लाख रुपए में

लिंक रोड पर मिर्जापुर से स्कूल तक 0.820 किलोमीटर लंबी सड़क बनने वाली है 34.74 लाख रुपए से