Haryana Politics कमल का फूल बनेगा आपकी ताकत: अशोक तंवर

Haryana News
7 Min Read
जनसभा को संबोधित करते डा. अशोक तंवर, मीनू बैनीवाल व अन्य।
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

Haryana Politics हमने 140 करोड़ भारतीयों की उन्नति का सपना देखा है: डॉ. तंवर

-भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर ने ऐलनाबाद में डेढ़ दर्जन जनसभाओं को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 140 करोड़ जनता को किया गौरवान्वित: मीनू बैनीवाल

 

Contents
Haryana Politics हमने 140 करोड़ भारतीयों की उन्नति का सपना देखा है: डॉ. तंवर-भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर ने ऐलनाबाद में डेढ़ दर्जन जनसभाओं को किया संबोधितप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 140 करोड़ जनता को किया गौरवान्वित: मीनू बैनीवालHaryana PoliticsHaryana PoliticsHaryana PoliticsHaryana PoliticsHaryana PoliticsHaryana Politicsभाजपा सकारात्मक राजनीति की पक्षधर: मीनू बैनीवाल इस दौरान जनसभाओं को संबोधित करते हुए कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि भाजपा विकासपरक एवं सकारात्मक राजनीति की पक्षधर है। हम सभी कार्यकत्र्ता अनुशासिक होकर संयम से चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर को विजयी बनाएंगे। आज देश की जनता यह भली-भांति समझ चुकी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही विकसित भारत का संकल्प पूरा कर सकते हैं। पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की 140 करोड़ जनता को गौरवान्वित किया है। देश आज तरक्की के पथ पर आगे बढ़ रहा है। अंत्योदय का सपना पूरा हुआ है। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है।जगह जगह स्वागत से अभिभूत हुए भाजपा नेता भाजपा नेताओं ने अपने अभियान को पूरी तरह से सुदृढ़ कर लिया है। हर जगह भरपूर स्वागत, जलपान समारोह, भोजन, माल्यार्पण से भाजपा के नेता पूरी तरह से अभिभूत दिखाई देते हैं। लगभग सभी हलके कवर हो चुके हैं और भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आशावान दिख रहे हैं। वे लाखों वोटों से जीत का दावा कर रहे हैं। पूरी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व से लेकर स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता समर्पित भाव से साथ चल रहे हैं। लोगों का विजन साफ है कि केंद्र में एक बार  फिर मोदी सरकार लेकर आनी है ताकि देश का समुचित विकास हो सके और देश की अर्थव्यवस्था में और सुधार हो।

 

Breaking News
New Criminal Law in India 2024: How will the new laws be implemented? Police ready

Haryana Politics

सिरसा, 18 अप्रैल। ऐलनाबाद में डेढ़ दर्जन से अधिक जनसभाओं को संबोधित करते हुए सिरसा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को नई दिशा और दशा दी है। भारत की आजादी के बाद 10 साल तक ऐसी सरकार रही है जिसने 67 साल की कालिख को धोने का काम किया है। आप सब लोग आने वाली 25 मई को कमल के निशान के बटन पर अपना हस्ताक्षर करना, बाकी काम मोदी जी स्वयं देख लेंगे। हम और आप सब मिलकर देश की तरक्की का रास्ता तय करेंगे।

 

Haryana Politics

डॉ. तंवर ऐलनाबाद हलके के विभिन्न गांवों में जलपान और जनसभाओं के दौरान मतदाताओं से रूबरू हो रहे थे। इस अवसर पर पार्टी की जिलाध्यक्ष निताशा राकेश सिहाग, कप्तान मीनू बैनीवाल, वरिष्ठ नेता रमेश भादू, राजेंद्र सिंह सिद्धू प्रधान, राजकुमार लढ़ा उपप्रधान, नवीन कुमार सचिव, अशोक कुमार कोषाध्यक्ष, मांगीलाल सारस्वत मेंबर, स्वर्ण सिंह डोल आदि पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे। हो। डा. अशोक तंवर ने ऐलनाबाद की लक्कड़मंडी एसोसिएशन की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित किया।

 

Haryana Politics

जोश एवं उत्साह से लबरेज लोगों ने 25 मई को कमल का बटन दबाकर सिरसा में कमल खिलाने का संकल्प लिया। इसी तरह से डा. अशोक तंवर ने गांव मिठी सुरेरां में पहुंचकर ऐलनाबाद से 5 बार विधायक रहे व पूर्व मंत्री चौ. भागीराम के निधन पर शोक व्यक्त किए। चौ. भागीराम के निधन पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और दु:ख की इस घड़ी में परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की।

Breaking News
India vs Bangladesh Pitch Report: Before the match, know who will benefit from Antigua's pitch report

 

Haryana Politics

उन्होंने ऐलनाबाद के चुनाव कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बातचीत की। इसके बाद कई जगह जलपान के कार्यक्रम हुए और दोपहर में मीणा मार्केट में जनसभा का आयोजन किया गया। यहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. तंवर ने कहा कि देश में बीजेपी की सरकार आने के बाद लोगों में यह विश्वास पैदा हुआ है कि अब हमारे सपने साकार होंगे। जहां केंद्र की सरकार ने आम आदमी को राहत देने का काम किया है वहीं हरियाणा की सरकार ने बिना पर्ची, बिना खर्ची के युवाओं को रोजगार देकर उनकी माली हालत सुधारने का काम किया है।

 

Haryana Politics

डॉ. तंवर ने कहा कि पहले नौकरियों में सिफारिश व पैसा चलता था, लेकिन हरियाणा में बीजेपी की सरकार आने के बाद सिरसा जिला में हजारों युवाओं को  मैरिट के आधार पर नौकरियां मिली हैं। जिला के गाव रिसालियाखेड़ा के करीब 200 युवाओं को रोजगार मिला है और इसको परिवर्तन कहते हैं। हरियाणा की बीजेपी सरकार ने लगभग 1 लाख 40 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी वहीं कौशल विकास निगम के तहत भी लाखों लोगों को रोजगार के साथ जोड़ा। जो लोग अशिक्षित थे, उनके लिए मुद्रा लोन की व्यवस्था की ताकि वे भी समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकेंँ। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस सरकार ने जो कार्य किए हैं, उनकी हर जगह तारीफ होती है।

 

Haryana Politics

बीजेपी जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग ने जनसभा में संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर वर्ग को सम्मान देती है। एक युवा महिला को जिला की जिम्मेदारी देकर भाजपा ने यह साबित किया है कि इस पार्टी में महिलाओं को कितना सम्मान मिलता है। उन्होंने कहा कि सब राग द्वेष भुलाकर एक बात को ध्यान में रखें कि एक राष्ट्र विकसित राष्ट्र। हमने जो संकल्प पत्र प्रस्तुत किया है वह देश की आत्मा की आवाज है। आप सब लोग इसमें अपने अंतर्मन की आवाज को सुन सकते हैं।

Breaking News
"इंडिया" गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के पूंडरी के गांवों और वार्डों में बैठक
भाजपा सकारात्मक राजनीति की पक्षधर: मीनू बैनीवाल
इस दौरान जनसभाओं को संबोधित करते हुए कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि भाजपा विकासपरक एवं सकारात्मक राजनीति की पक्षधर है। हम सभी कार्यकत्र्ता अनुशासिक होकर संयम से चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर को विजयी बनाएंगे। आज देश की जनता यह भली-भांति समझ चुकी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही विकसित भारत का संकल्प पूरा कर सकते हैं। पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की 140 करोड़ जनता को गौरवान्वित किया है। देश आज तरक्की के पथ पर आगे बढ़ रहा है। अंत्योदय का सपना पूरा हुआ है। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है।
जगह जगह स्वागत से अभिभूत हुए भाजपा नेता
भाजपा नेताओं ने अपने अभियान को पूरी तरह से सुदृढ़ कर लिया है। हर जगह भरपूर स्वागत, जलपान समारोह, भोजन, माल्यार्पण से भाजपा के नेता पूरी तरह से अभिभूत दिखाई देते हैं। लगभग सभी हलके कवर हो चुके हैं और भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आशावान दिख रहे हैं। वे लाखों वोटों से जीत का दावा कर रहे हैं। पूरी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व से लेकर स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता समर्पित भाव से साथ चल रहे हैं। लोगों का विजन साफ है कि केंद्र में एक बार  फिर मोदी सरकार लेकर आनी है ताकि देश का समुचित विकास हो सके और देश की अर्थव्यवस्था में और सुधार हो।
Share This Article
Leave a comment