INLD is ready to provide all possible help to the protesting farmers of Punjab: Abhay Singh Chautala
INLD is ready to provide all possible help to the protesting farmers of Punjab: Abhay Singh Chautala

पंजाब के धरनारत किसानों की हरसंभव मदद के लिए तैयार है इनेलो: अभय सिंह चौटाला

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now


बोले, हरियाणा में भाजपा को सत्तासीन कराने में भूपेंद्र हुड्डा का किरदार
– कहा में ईवीएम के खिलाफ नहीं ले्रनि मजबूत प्रजातंत्र के लिए बेल्ट पेपर से चुनाव हो
सिरसा । इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो चौधरी देवीलाल द्वारा स्थापित पार्टी है जिसमें गरीब, किसान, मजदूर के हितों को प्राथमिकता देते हुए उनके हकों के लिए संघर्ष किया गया। एक बार फिर पंजाब के किसानों की मांगों के प्रति इनेलो पूर्ण रूप से उनके समर्थन में है। वे सोमवार को डबवाली रोड स्थित अपने आवास पर मीडिया से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों व विधानसभा चुनावों से पूर्व विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता किसानों के पक्ष में केवल वोटों की खातिर बयानबाजी करते थे मगर चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब कहीं से कोई भी राजनीतिक दल किसानों की मांगों के समर्थन में नहीं आ रहा। समर्थन ही नहीं उनके पक्ष में कोई बयान भी जारी करने से परहेज किया जा रहा है मगर इनेलो पहले दिन से अब तक किसानों की सभी मांगों के प्रति संवेदनशील है और उनकी हर प्रकार से मदद करने के लिए तत्पर है।

यदि पंजाब के धरनारत किसानों की ओर से इनेलो से मदद के लिए आह्वान किया गया तो इनेलो पूरी ताकत से उनकी हरसंभव मदद करेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के शांतिपूर्वक आंदोलन को गोलियों व लाठियों से कुचलने पर आमादा हैं और वहां बेरिकेड्स, कीलें आदि लगाकर इस प्रकार से प्रबंध किया गया है कि किसानों को किसी भी प्रकार से दिल्ली न जाने दिया जाए, जो भाजपा के तथाकथित किसान हितैषी चेहरे को उजागर करता है। उन्होंने इस मुद्दे पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि पूरे हरियाणा में इस बार के विधानसभा चुनावों में भाजपा को सत्ता से मुक्त करने का माहौल था मगर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा से सांठगांठ कर कांग्रेस के जीतने वाले चेहरों को जानबूझकर टिकट नहीं दी और उसके परिणामस्वरूप भाजपा को अप्रत्यक्ष तौर पर लाभ पहुंचाते हुए उसे पुन: सत्ता में वापिसी का अवसर दिया।

Breaking News
Delhi Weather Red Alert: There will be tremendous rain in many states including Delhi, know the weather condition

इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पूरे विस चुनावों में भूपेंद्र सिंह हुड्डा केवल इनेलो को ही वोटकटवा पार्टी बताकर टारगेट करते रहे क्योंकि वे जानते थे कि यदि इनेलो सत्ता में आई तो उनके कार्यकाल में किए गए गलत कार्यों की प्राथमिकता से जांच करवाते हुए उन्हें इसके लिए दंडित किया जाता। भाजपा को कटघरे में खड़ा करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वर्तमान समय में देशभर में केवल सांप्रदायिकता का जहर घोलने में जुटी है। एक विशेष संप्रदाय विशेष के चिकित्सकों, वैज्ञानिकों व इंजीनियर्स की देश की स्वतंत्रता व अन्य विकास कार्यों में दिए गए योगदान को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने
कांग्रेस को एक स्वार्थपरक राजनीतिक दल बताते हुए कहा कि उसकी स्वार्थपरकता के चलते ही इंडिया गठबंधन की दुर्दशा हो रही है।

इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि निसंदेह चंडीगढ़ पर हरियाणा का पूरा अधिकार है मगर हरियाणा की नई विधानसभा बनाने को लेकर भाजपा प्रदेशवासियों को गुमराह करने पर तुली है जबकि वास्तविकता ये है कि अभी तक इसके लिए कहीं भी भूमि अलॉट नहीं की जा सकी है।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि चुनाव परिणामों को लेकर कांग्रेस ईवीएम को दोष दे रही है जबकि ऐसा नहीं है।

अगर ऐसा होता तो कुमारी सैलजा, हुड्डा कैसे जीतते। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में जब सारी भाजपा सरकार एकतरफ थी, उस समय ईवीएम से मुझे हराया जा सकता था, किसान आंदोलन को कमजोर किया जा सकता था। अभय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस को ड्रामेबाजी नहीं करनी चाहिए। अभय सिंह ने कहा कि वे ईवीएम के खिलाफ नहीं हैं लेकिन मजबूत लोकतंत्र के लिए बेल्ट पेपर से मतदान होना चाहिए।
इस अवसर पर उनके साथ रानियां के विधायक अर्जुन सिंह चौटाला, कश्मीर सिंह करीवाला, विनोद बेनीवाल, महावीर शर्मा, गुरप्रीत सिंह गिल आदि पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।

Breaking News
Haryana Crime News: Woman kills husband to marry gym trainer It is conducted after 3 years