जेजेपी प्रत्याशी रमेश खटक ने की लोगों से चाय पर चर्चा

जेजेपी प्रत्याशी रमेश खटक ने की लोगों से चाय पर चर्चा

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

Dainik Haryana, New Delhi: सिरसा। जननायक जनता पार्टी की ओर से सिरसा संसदीय सीट से प्रत्याशी रमेश खटक शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ शहर के रोड़ी बाजार, भादरा बाजार व सुभाष चौक आदि पर पहुंचे और आमजन से चाय पर चर्चा की। इस दौरान जेजेपी प्रत्याशी रमेश खटक ने आमजन को बताया कि वे तीन मर्तबा सोनीपत की बरोदा विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं और हरियाणा में सबसे कम आयु के विधायक का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है।

खटक ने बताया कि जेजेपी का मूल लक्ष्य हरियाणा व हरियाणावासियों का समुचित विकास करवाना है और सत्ता में रहते हुए पार्टी ने सदैव जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के मार्गदर्शन में इसी लक्ष्य को हासिल किया है।

इस अवसर पर उन्होंने आमजन से उन्हें अपना समर्थन देने की अपील भी की। इस दौरान शहर के अनेक लोगों ने उनके समक्ष कुछ समस्याएं भी रखी जिस पर उन्होंने कहा कि सिरसावासियों के आशीर्वाद से यदि वे लोकसभा में जाते हैं तो उक्त समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।

इस पर लोगों ने संतोष व्यक्त करते हुए उन्हें पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जेजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा, जेजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रधान महासचिव राधेश्याम शर्मा, जिला प्रेस प्रवक्ता अमर सिंह ज्याणी, शगनजीत सिंह गिल, योगेश शर्मा, राजेंद्र कसवां एडवोकेट, लक्की चौधरी, दीपक भाटिया व प्रशांत खटक सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।

Breaking News
Stock market holiday today: Stock markets will remain closed today, there will be no trading in BSE and NSE