कुरुक्षेत्र - बीजेपी की जन आशीर्वाद रैली
कुरुक्षेत्र - बीजेपी की जन आशीर्वाद रैली

बीजेपी हरियाणा में लगाएगी जीत की हैट्रिक: मोदी

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

कुरुक्षेत्र में रैली का प्रधानमंत्री मोदी ने किया हरियाणा में चुनावी शंखनाद, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की की

कुरुक्षेत्र – बीजेपी की जन आशीर्वाद रैली

कुरुक्षेत्र – बीजेपी की जन आशीर्वाद रैली
रैली को संबोधित कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
जन-आशीर्वाद रैली में पीएम मोदी का संबोधन
लगातार दिल्ली में तीसरी बार मुझे सेवा का मौका मिला – पीएम मोदी

मेरा राजनीतिक अनुभव कहता है कि बीजेपी की हैट्रिक हरियाणा में लगना तय है- पीएम मोदी
कुरुक्षेत्र में गीता का ज्ञान सरस्वती माता का वरदान- पीएम मोदी
हरियाणा की पावन धरती पर भाजपा सरकार बनाने का निवेदन- पीएम मोदी
हरियाणा ने बीजेपी की हैट्रिक लगना तय कर दिया है – पीएम मोदी
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कम दिन में ही इतिहास रचा – पीएम मोदी

नायब सैनी की प्रशंसा पूरे देश में होती है – पीएम मोदी
बहुत कम समय में इतने लोगों को लोकप्रियता मिलती है – पीएम मोदी
पिछले समाज से निकालकर इस पद पर पहुंचना – पीएम मोदी
फिर भी विनम्रता से जीना बहुत बड़ी उपलब्धि है – पीएम मोदी
नायब सैनी की तारीफ सुनता हूं तो मेरा मन भर जाता है – पीएम मोदी
हरियाणा के लोग मुख्यमंत्री सैनी की सराहना करते हैं – पीएम मोदी

हमें हरियाणा में काम करने का अवसर मिला – पीएम मोदी
हरियाणा के लोग अपनी जुबान के पक्के होते हैं – पीएम मोदी
भाजपा ने भी हरियाणा से यही सीखा है – पीएम मोदी
बीजेपी जो कहती है वह करती है- पीएम मोदी
3 महीने नहीं हुए हमने 15 लाख करोड़ के काम शुरू कर दिए – पीएम मोदी

Breaking News
Mia Khalifa xxx Video: Mia Khalifa nude video, full video

11 लाख से अधिक लखपति दे दिया बनी है – पीएम मोदी
गरीबों के लिए 3 करोड नए घर बनाने की योजना – पीएम मोदी
हमने बुजुर्गों को दी गई गारंटी पुरी की है – पीएम मोदी
बुजुर्गों की चिंता हमारी सरकार करेगी – पीएम मोदी
कांग्रेस सरकार में विकास का पैसा एक जिले में जाता था – पीएम मोदी

हमने इस व्यवस्था को समाप्त किया- पीएम मोदी
हमारी सरकार बिजली का बिल जीरो करने में लगी है – पीएम मोदी
इसके लिए पीएम सूर्य घर योजना शुरू की गई है – पीएम मोदी
हरियाणा का मुझ पर विशेष अधिकार है – पीएम मोदी
हरियाणा में हमेशा मुझे प्यार दिया है- पीएम मोदी

हरियाणा का खानपान हमेशा याद रहता है – पीएम मोदी
आपका पैसा बचाना बीजेपी की प्राथमिकता – पीएम मोदी
मोदी है मौका मत जाने दीजिए- पीएम मोदी
हिमाचल में कांग्रेस से कोई वर्क खुश नहीं है – पीएम मोदी
हिमाचल में नौजवानों की भर्तियां नहीं चल रही है – पीएम मोदी हिमाचल में बिजली पानी दूध पेट्रोल सब कुछ महंगा है – पीएम मोदी

कांग्रेस से बेईमान और धोखेबाज पार्टी कोई नहीं – पीएम मोदी
अपने शासित प्रदेशों को बर्बाद कर रही कांग्रेस – पीएम मोदी
कांग्रेस सिर्फ छोटी बातें करती है- पीएम मोदी
कांग्रेस को हरियाणा में आने नहीं देना है – पीएम मोदी

कांग्रेस को मैं चुनौती देता हूं – पीएम मोदी कांग्रेस बड़े सपने दिखाती है – पीएम मोदी
कांग्रेस के पास झूठ के अलावा कुछ नहीं – पीएम मोदी
कांग्रेस और उसका गाज़ा-बाजा बजाने वालों को मेरी चुनौती- पीएम मोदी
कर्नाटक तेलंगाना में कांग्रेस किसानों को कितना दे रही है – पीएम मोदी
इन राज्यों में किसानों को कितनी फसलों पर MSP मिलती है – पीएम मोदी
हरियाणा में बीजेपी सरकार ने 24 फसलों पर MSP दी – पीएम मोदी
हमने किसानों के खाते में 3:15 लाख करोड़ दिए – पीएम मोदी
कांग्रेस की राजनीति झूठे वादों तक सीमित है – पीएम मोदी

Breaking News
जो कहा, उससे ज्यादा किया - गोपाल कांडा

भाजपा सरकार कर्मचारियों की हितैषी है – पीएम मोदी
नई पेंशन स्कीम की सराहना कर रहे सरकारी कर्मचारी – पीएम मोदी
कांग्रेस ने पूर्व सैनिकों को भी गुमराह किया – पीएम मोदी
जम्मू में कांग्रेस 370 को फिर लागू करना चाहती है – पीएम मोदी
क्या धारा 370 फिर लागू होनी चाहिए – पीएम मोदी
पहले हरियाणा का जवान जम्मू में शहीद हो जाता था – पीएम मोदी कांग्रेस आतंकवाद को वापस लौटना चाहती है – पीएम मोदी

आतंकवादी ने हरियाणा के जवानों को छीना है – पीएम मोदी
कांग्रेस के झूठे लोग हरियाणा में बड़ी-बड़ी बातें करते है – पीएम मोदी
कांग्रेस देश में अराजकता फैलती है- पीएम
कांग्रेस ने OPS पर जमकर झूठ बोला
देश ने कांग्रेस का झूठ पकड़ लिया है पीएम मोदी
बीजेपी कर्मचारियों के लिए नई योजना लाई – ,पीएम मोदी

गणपति की पूजा में भी बाधा डाली जा रही है – पीएम मोदी
तुष्टिकरण की राजनीतिक कांग्रेस का लक्ष्य है – पीएम मोदी
कर्नाटक में गणपति को सलाखों के पीछे डाला – पीएम मोदी
कांग्रेस धारा 370 को बहाल करने का समर्थन कर रही है – पीएम मोदी
क्या कश्मीर को देश से अलग रहना चाहिए – पीएम मोदी

ऐसी सोच वाली पार्टी को आप आने देंगे क्या – पीएम मोदी
कर्नाटक में गणेश जी की प्रतिमा का अपमान किया गया – पीएम मोदी
कांग्रेस तुष्टीकरण के लिए कुछ भी कर सकती है – पीएम मोदी
कांग्रेस SC और OBC विरोधी है – पीएम मोदी
कांग्रेस SC/ST आरक्षण खत्म करना चाहती है – पीएम मोदी

Breaking News
टिकट वितरण में आखिरी फैसला हाईकमान का होता है: कुमारी सैलजा

नेहरू जी ने आरक्षण खत्म करने की तैयारी की – पीएम मोदी
राजीव गांधी ने भी OBC समाज को आरक्षण नहीं दिया – पीएम मोदी
मिर्चपुर कांड को भी कोई भूल नहीं सकता है – पीएम मोदी
गोहाना कांड को कोई नहीं भूल सकता है – पीएम मोदी
OBC और ST/ST आरक्षण जारी रहेगा – पीएम मोदी