बीजेपी हरियाणा में लगाएगी जीत की हैट्रिक: मोदी

कुरुक्षेत्र - बीजेपी की जन आशीर्वाद रैली
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

कुरुक्षेत्र में रैली का प्रधानमंत्री मोदी ने किया हरियाणा में चुनावी शंखनाद, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की की

कुरुक्षेत्र – बीजेपी की जन आशीर्वाद रैली

कुरुक्षेत्र – बीजेपी की जन आशीर्वाद रैली
रैली को संबोधित कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
जन-आशीर्वाद रैली में पीएम मोदी का संबोधन
लगातार दिल्ली में तीसरी बार मुझे सेवा का मौका मिला – पीएम मोदी

मेरा राजनीतिक अनुभव कहता है कि बीजेपी की हैट्रिक हरियाणा में लगना तय है- पीएम मोदी
कुरुक्षेत्र में गीता का ज्ञान सरस्वती माता का वरदान- पीएम मोदी
हरियाणा की पावन धरती पर भाजपा सरकार बनाने का निवेदन- पीएम मोदी
हरियाणा ने बीजेपी की हैट्रिक लगना तय कर दिया है – पीएम मोदी
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कम दिन में ही इतिहास रचा – पीएम मोदी

नायब सैनी की प्रशंसा पूरे देश में होती है – पीएम मोदी
बहुत कम समय में इतने लोगों को लोकप्रियता मिलती है – पीएम मोदी
पिछले समाज से निकालकर इस पद पर पहुंचना – पीएम मोदी
फिर भी विनम्रता से जीना बहुत बड़ी उपलब्धि है – पीएम मोदी
नायब सैनी की तारीफ सुनता हूं तो मेरा मन भर जाता है – पीएम मोदी
हरियाणा के लोग मुख्यमंत्री सैनी की सराहना करते हैं – पीएम मोदी

हमें हरियाणा में काम करने का अवसर मिला – पीएम मोदी
हरियाणा के लोग अपनी जुबान के पक्के होते हैं – पीएम मोदी
भाजपा ने भी हरियाणा से यही सीखा है – पीएम मोदी
बीजेपी जो कहती है वह करती है- पीएम मोदी
3 महीने नहीं हुए हमने 15 लाख करोड़ के काम शुरू कर दिए – पीएम मोदी

Breaking News
AAP Candidate Pawan Fauji Files Nomination with Rajya Sabha MP Raghav Chadha Present

11 लाख से अधिक लखपति दे दिया बनी है – पीएम मोदी
गरीबों के लिए 3 करोड नए घर बनाने की योजना – पीएम मोदी
हमने बुजुर्गों को दी गई गारंटी पुरी की है – पीएम मोदी
बुजुर्गों की चिंता हमारी सरकार करेगी – पीएम मोदी
कांग्रेस सरकार में विकास का पैसा एक जिले में जाता था – पीएम मोदी

हमने इस व्यवस्था को समाप्त किया- पीएम मोदी
हमारी सरकार बिजली का बिल जीरो करने में लगी है – पीएम मोदी
इसके लिए पीएम सूर्य घर योजना शुरू की गई है – पीएम मोदी
हरियाणा का मुझ पर विशेष अधिकार है – पीएम मोदी
हरियाणा में हमेशा मुझे प्यार दिया है- पीएम मोदी

हरियाणा का खानपान हमेशा याद रहता है – पीएम मोदी
आपका पैसा बचाना बीजेपी की प्राथमिकता – पीएम मोदी
मोदी है मौका मत जाने दीजिए- पीएम मोदी
हिमाचल में कांग्रेस से कोई वर्क खुश नहीं है – पीएम मोदी
हिमाचल में नौजवानों की भर्तियां नहीं चल रही है – पीएम मोदी हिमाचल में बिजली पानी दूध पेट्रोल सब कुछ महंगा है – पीएम मोदी

कांग्रेस से बेईमान और धोखेबाज पार्टी कोई नहीं – पीएम मोदी
अपने शासित प्रदेशों को बर्बाद कर रही कांग्रेस – पीएम मोदी
कांग्रेस सिर्फ छोटी बातें करती है- पीएम मोदी
कांग्रेस को हरियाणा में आने नहीं देना है – पीएम मोदी

कांग्रेस को मैं चुनौती देता हूं – पीएम मोदी कांग्रेस बड़े सपने दिखाती है – पीएम मोदी
कांग्रेस के पास झूठ के अलावा कुछ नहीं – पीएम मोदी
कांग्रेस और उसका गाज़ा-बाजा बजाने वालों को मेरी चुनौती- पीएम मोदी
कर्नाटक तेलंगाना में कांग्रेस किसानों को कितना दे रही है – पीएम मोदी
इन राज्यों में किसानों को कितनी फसलों पर MSP मिलती है – पीएम मोदी
हरियाणा में बीजेपी सरकार ने 24 फसलों पर MSP दी – पीएम मोदी
हमने किसानों के खाते में 3:15 लाख करोड़ दिए – पीएम मोदी
कांग्रेस की राजनीति झूठे वादों तक सीमित है – पीएम मोदी

Breaking News
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संत बहादुर चंद वकील साहिब को दी श्रद्धांजलि

भाजपा सरकार कर्मचारियों की हितैषी है – पीएम मोदी
नई पेंशन स्कीम की सराहना कर रहे सरकारी कर्मचारी – पीएम मोदी
कांग्रेस ने पूर्व सैनिकों को भी गुमराह किया – पीएम मोदी
जम्मू में कांग्रेस 370 को फिर लागू करना चाहती है – पीएम मोदी
क्या धारा 370 फिर लागू होनी चाहिए – पीएम मोदी
पहले हरियाणा का जवान जम्मू में शहीद हो जाता था – पीएम मोदी कांग्रेस आतंकवाद को वापस लौटना चाहती है – पीएम मोदी

आतंकवादी ने हरियाणा के जवानों को छीना है – पीएम मोदी
कांग्रेस के झूठे लोग हरियाणा में बड़ी-बड़ी बातें करते है – पीएम मोदी
कांग्रेस देश में अराजकता फैलती है- पीएम
कांग्रेस ने OPS पर जमकर झूठ बोला
देश ने कांग्रेस का झूठ पकड़ लिया है पीएम मोदी
बीजेपी कर्मचारियों के लिए नई योजना लाई – ,पीएम मोदी

गणपति की पूजा में भी बाधा डाली जा रही है – पीएम मोदी
तुष्टिकरण की राजनीतिक कांग्रेस का लक्ष्य है – पीएम मोदी
कर्नाटक में गणपति को सलाखों के पीछे डाला – पीएम मोदी
कांग्रेस धारा 370 को बहाल करने का समर्थन कर रही है – पीएम मोदी
क्या कश्मीर को देश से अलग रहना चाहिए – पीएम मोदी

ऐसी सोच वाली पार्टी को आप आने देंगे क्या – पीएम मोदी
कर्नाटक में गणेश जी की प्रतिमा का अपमान किया गया – पीएम मोदी
कांग्रेस तुष्टीकरण के लिए कुछ भी कर सकती है – पीएम मोदी
कांग्रेस SC और OBC विरोधी है – पीएम मोदी
कांग्रेस SC/ST आरक्षण खत्म करना चाहती है – पीएम मोदी

Breaking News
BF video viral: Hindi Bf Video; Indian BF HD Video, Watch Video

नेहरू जी ने आरक्षण खत्म करने की तैयारी की – पीएम मोदी
राजीव गांधी ने भी OBC समाज को आरक्षण नहीं दिया – पीएम मोदी
मिर्चपुर कांड को भी कोई भूल नहीं सकता है – पीएम मोदी
गोहाना कांड को कोई नहीं भूल सकता है – पीएम मोदी
OBC और ST/ST आरक्षण जारी रहेगा – पीएम मोदी