a man standing at a podium with a microphone and a group of men in uniform
विधायक गोपाल कांडा ने वार्ड नंबर 11 शांति नगर व वार्ड 21, 22 गौशाला मोहल्ला में की जनसभाएं

विधायक गोपाल कांडा ने वार्ड नंबर 11 शांति नगर व वार्ड 21, 22 गौशाला मोहल्ला में की जनसभाएं

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा। हरियाणा लोकहित पार्टी सुप्रीमों एवं विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा से बेरोजगारी मिटाना उनकी प्राथमिकता है। अगर बेरोजगारी मिटेगी तो नशे की लत में डूब रहा युवा भी संभलेगा और देश व प्रदेश की प्रगति में योगदान दे पाएगा। बेरोजगारी मिटाने को वे बड़े-बड़े उद्योग सिरसा क्षेत्र में स्थापित करवाएंगे।

अगर सरकार से योगदान नहीं मिला तो आपका भाई, बेटा खुद प्रयास करके सिरसा में फैक्ट्रियां लगवाएगा ताकि युवाओं व माता-बहनों को रोजगार मिले और वे बुराइयांे की तरफ जाने की बजाए काम धंधे की ओर आकर्षित हों। विधायक गोपाल कांडा वार्ड नंबर 11 शांति नगर व वार्ड 21, 22 गौशाला मोहल्ला में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।

लोगों से अपील की कि आने वाली 5 अक्तूबर को वे शिप के निशान वाला बटन दबाकर भाई गोपाल कांडा को विजयी बनाएं और सिरसा की सरकार बनने में अहम योगदान दें। ढोल-नगाड़ों की थाप पर विधायक कांडा को जनसभा स्थल तक ले जाया गया। इसी तरह गांव बाजेकां में भी ट्रैक्टरों व मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ विधायक का स्वागत हुआ।

लोगों ने फूल-मालाएं पहनाकर विधायक गोपाल कांडा को जीत का आशीर्वाद दिया। जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि वार्ड नंबर 11 शांति नगर व वार्ड 21, 22 गौशाला मोहल्ला में हमेशा उनका साथ दिया। इस बार जो माहौल दिख रहा है उससे लगता है कि पिछले सभी रिकॉर्ड टूटेंगे और उनकी एक तरफा जीत होगी।

उन्होंने ग्रामीणों से वायदा किया कि जितना उत्साह और समर्थन आज मुझे दे रहे हैं उसका ऋण मैं पहले से भी ज्यादा विकास कार्य करवाकर दूंगा। शहर व गांवों में कोई भी कमी नहीं रहने दी जाएगी। पहले भी अभूतपूर्व विकास हुए हैं और आगे भी इसी तरह विकास कार्य जारी रहेंगे। गोपाल कांडा ने कहा कि उन्होंने काम किया है, काम करेंगे और जन-जन का सम्मान करेंगे।

Breaking News
मुख्यमंत्री नायब सैनी विधायक गोपाल कांडा पर हुए मेहरबान

उन्हांेने कहा कि सिरसा शहर में पिछले पांच सालों में करोड़ों रूपये की राशि खर्च की गई है। शहर के सभी वार्डों में एक समान विकास कार्य करवाए गए हैं। जनसभा में भारी संख्या में पहुंची महिलाओं ने गोपाल कांडा को आशीर्वाद दिया। कांडा ने कहा कि वार्ड वासियों ने उन्हें जो मान-सम्मान दिया है उसका बदला वे कभी नहीं चुका सकते।

उन्होंने कहा कि 5 अक्तूबर को मतदान के दिन आप शिप के निशान वाला बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाएं ताकि शहर में इसी रफ्तार के साथ विकास कार्य होते रहें। ग्रामीण जनसभाओं के बाद विधायक गोपाल कांडा ने सिरसा शहर में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लिया। 

इस अवसर पर रोहतास कुमार वर्मा पार्षद, महेंदर सेठी, मान सिंह सैनी, अश्वनी सैनी, शीलू बाल्मीकी, सुशील सैनी  पूर्व पार्षद, आशु कोचर आशीष, नरेश  सैनी, मोती सैनी, बलदेव वर्मा, नन्दलाल वर्मा,सोनू दुमड़ा, नरेंद्र सैनी, बूरा  राम कम्बोज, विक्रम सैनी, नीरज सैनी, रामकिशन वर्मा, सुभाष, सत्यनारायण सैनी, अशोक सैनी, महीपाल शर्मा, रोहतास योगी, विनोद जांगडा, सुरेन्द्र ग्रोवर,महेंद्र सैनी, जीवन, कुलदीप सिंह, विजय सेठी,राकेश अरोड़ा, सतपाल प्रेमी, हरपाल, प्यारेलाल, बलबंत सोनी, पप्पू राँझा,  संदीप,सतपाल, महेश अरोड़ा सहित अनेक वार्ड वासी उपस्थित थे