गोबिंद कांडा का गांवों में धुंआधार प्रचार जारी
गोबिंद कांडा का गांवों में धुंआधार प्रचार जारी

गोबिंद कांडा का गांवों में धुंआधार प्रचार जारी

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा। ज्यों-ज्यों चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही हैं, वैसे-वैसे चुनाव प्रचार भी गति पकड़ता जा रहा है। विधायक गोपाल कांडा के पक्ष में मतदान की अपील करने के श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा लगातार गांव-गांव व शहर में जनसंपर्क कर रहे हैं।

गोबिंद कांडा ने कहा कि इस बार प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनेगी। सरकार में सिरसा का अहम योगदान होगा। हरियाणा लोकहित पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी व बसपा मिलकर सरकार बनाएंगे। गोबिंद कांडा आज गठबंधन की ओर से आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। आज उन्होंने गांव खाजाखेड़ा, सलारपुर, कुकड़थाना, धिंगतानिया, जोधकां, नेजिया व बेगू गांव में जनसभाओं को संबोधित किया।

गोबिंद कांडा ने कहा कि हरियाणा लोकहित पार्टी ने सदा जन-जन का सम्मान और लोकहित में काम किया है। आगे भी यह कार्य इसी तरह से जारी रहें इसके लिए जरूरी है कि जनहितैषी सोच रखने वाले, सामाजिक व धार्मिक व्यक्ति गोपाल कांडा को शिप के निशान वाला बटन दबाकर विजयी बनाएं।

उपस्थित जनों ने गोबिंद कांडा को आश्वासन दिया कि वे गोपाल कांडा के पक्ष में मतदान कर उन्हें विजयी बनाएंगे। इससे पूर्व गांवों में पहुचंने पर ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर गोबिंद कांडा का स्वागत किया। कई गांवों में ट्रैक्टरांे के काफिले के साथ गोबिंद कांडा को मंच तक ले जाया गया। जनसभाओं को संबोधित करते हुए गोबिंद कांडा ने कहा कि जब कोरोना काल आया तो विधायक गोपाल कांडा ने सिरसा के परिवार के लिए भरपूर कार्य किया।

Breaking News
जेजेपी एएसपी गठबंधन व रणजीत चौटाला समर्थकों ने लिया रानियां, डबवाली सीट जीतने का संकल्प

करीब 30 हजार लोगों के लिए सुबह-शाम का भोजन तैयार कर घर-घर भिजवाया। दूसरी बार कोरोना काल आया तो सिरसा की सेवा के लिए निजी कोष से करोड़ों रूपये खर्च कर 10 दिन में 150 बैड का अस्पताल बनाकर तैयार करवाया और तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से उद्घाटन करवाया। यह वो दौर था जब प्रदेश ही नहीं देशभर के सभी नेताओं ने घरों के मुख्य द्वार पर नोटिस चसपा कर दिया था कि कोरोना काल चल रहा है, यह गंभीर बीमारी है।

इसलिए अनावश्यक रूप से उनके घर न जाएं। उस दौर में भी विधायक गोपाल कांडा इकलौते ऐसे नेता था कि जिनके ऑफिस व घर के दरवाजे सिरसा की जनता के लिए खुले रहे। गोबिंद कांडा ने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए भी विधायक गोपाल कांडा ने अनथक प्रयास किए।

करोड़ों रूपये की लागत से गांवों मंे सड़कों का निर्माण करवाया, चौपालों का निर्माण करवाया, पार्काें की मुरम्मत करवाई, खेतों में सिंचाई पानी आपूर्ति के लिए खालों का निर्माण करवाया, गांव में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए नहर आधारित जलघरों का निर्माण करवाया व बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए कार्य किया।

गोबिंद कांडा ने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में विकास कार्य इसी तरह जारी रहें इसके लिए जरूरी है कि जन-जन विधायक गोपाल कांडा के पक्ष में 5 अक्तूबर के दिन शिप के निशान वाला बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाएं।

लोगों को पिछले पांच सालों में हुए विकास कार्य बताए जा रहे हैं साथ ही हलोपा की नीतियों से भी अवगत करवाया जा रहा है। ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि विधायक गोपाल कांडा ने पिछले चुनाव में जनता से वायदा किया था कि आप एक वोट दें, आपको दो विधायक मिलेंगे। पिछले पांच साल में विधायक गोपाल कांडा ने चंडीगढ़ में बैठकर सिरसा के हकों की लड़ाई लड़ी और विकास कार्यों के लिए सरकार से बजट मंजूर करवाए।

Breaking News
Pan Card: घर बैठे सिर्फ 10 मिनट में बनाएं अपना पैन कार्ड, पूरी डिटेल्स

वहीं सिरसा में रहकर मैंने खुद जनता की समस्याओं का समाधान किया और सुख-दुख में साथ खड़ा रहा। उन्होंने कहा कि हलोपा सुप्रीमों गोपाल कांडा आगामी पांच वर्षों में बेरोजगारी को खत्म करने के लिए विशेष तौर पर कार्य करेंगे।

अगर बेरोजगारी खत्म होगी तो सिरसा में फ़ैल रहे नशे पर भी अंकुश लगेगा। सिरसा में विशेष जोन बनवाकर फैक्ट्रियां लगाई जाएंगी, ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके। इस दौरान लोगों से 5 अक्तूबर के दिन मतदान के समय विधायक भाई गोपाल कांडा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। लोगों ने गोबिंद कांडा को आश्वस्त किया कि वे विधायक के कार्यों और जनहितैषी सोच से प्रभावित हैं और आने वाले चुनावों में भी विधायक गोपाल कांडा को वोट देकर भारी मतों से जीतवाएंगे।