डिंग मण्डी पहुंचे विधायक गोपाल कांडा
डिंग मण्डी पहुंचे विधायक गोपाल कांडा

डिंग मण्डी पहुंचे विधायक गोपाल कांडा

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा। हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष एवं विधायक सिरसा गोपाल कांडा ने कहा कि डिंग को उप-तहसील बनाने की घोषणा होनी थी, उससे पहले ही आचार संहिता लागू हो गई। सरकार बनने के साथ ही डिंग को उप-तहसील का दर्जा दिलवाया जाएगा।

गोपाल कांडा ने कहा कि वे सेवा और विकास कार्यों को समर्पित है। पूरा कांडा परिवार आपका सेवादार है। हर संकट में वे उनके साथ खड़े रहे है। सेवा और विकास कार्यो की जो नींव आप सभी ने 2009 में रखी थी वो दिनोंदिन मजबूत हुई है। विधायक गोपाल कांडा अपने जनसंपर्क अभियान के तहत सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गांव डिंग, कुक्कड़थाना, मोचीवाली, कैरांवाली, शेरपुरा, नहराणा, नारायणखेड़ा और गदली में जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल के दौरान ढाई साल कोरोना संकट की वजह से दिक्कत आई और विकास कार्यो की गति पर कोरोना महामारी ने विपरीत प्रभाव डाला। पिछले ढाई साल के दौरान सिरसा के ग्रामीण इलाकों में विकास की कई परियोजनाओं को शुरू किया। करोड़ो रूपयों की राशि गांवों के विकास के कामों पर खर्च हुई है।

गांव के खालों, सड़कों, फिरनियों के लिए करोड़ों रूपये की राशि मैनें व्यक्तिगत प्रयासों से मंजूर करवाई। गोपाल कांडा ने हाथ उठवाकर पूछा कि आपके गांव में विकास हुआ या नहीं ? जनसभाओं में मौजूद लोगों ने भी हाथ उठाकर गोपाल कांडा की बात का समर्थन किया। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में भरपूर विकास हुआ है।

अपने सम्बोधन के दौरान विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि उन्होंनेे बाबा सरसाई नाथ के नाम पर मैडिकल कॉलेज मंजूर करवाया। एक हजार करोड़ रूपये से ज्यादा की लागत से सिरसा में इस मैडिकल कॉलेज का निर्माण शीघ्र शुरू होगा। विधायक गोपाल कांडा ने सिरसा विधान सभा क्षेत्र के सभी गांवो में करवाए गए विकास कार्यो का ब्यौरा जनता के बीच प्रस्तुत किया।

Breaking News
श्री बाबा तारा जी कुटिया परिसर में धूमधाम से मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

उन्होंने कहा कि पहले जो विधायक मंत्री तक रहे लेकिन गांवो मे विकास के कार्य नही हुए। डिंग मंडी में सड़क निर्माण की बात हो या फिर धर्मशााला इत्यादि के निर्माण की बात। वे कभी पीछे नही रहे बढ़-चढ़ कर विकास के काम करवाएं विधायक गोपाल कांडा ने।

गांव मोचीवाली में उन्हांेने न्यू मोचीवाली माईनर के निर्माण, जीम सैन्टर के निर्माण, फिरनी पर गंदे पानी की निकासी हेतु खाल निर्माण और सड़कों इत्यादि पर करोड़ों रूपये खर्च होने का ब्यौरा रखा। इसी तरह गांव शेरपुरा में शमशान घाट के शैड़ निर्माण, गांव की फिरनी से लेकर शमशान भूमि तक रास्ते का निर्माण सहित अपने कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्य गिनवाएं।

विधायक गोपाल कांडा ने जोर देकर कहा कि गांव कुक्कड़थाना में भी उन्होंने विकास के मामले में कोई कसर नही छोड़ी। एस.सी. चौपाल के निर्माण की बात हो या 18 एकड़ खाले में पाईप लाईन डलवाने की बात हो।

उन्होंने विकास की अनेक परियोजनाओं को मंजूर करवाया। इसी तरह उन्होंने गांव केरांवाली, नहराणा और नारायण खेड़ा में हुए करोड़ों रूपयों के विकास कार्यों की बात की।   

इस अवसर पर जयसिंह कुसुम्बी जिला अध्यक्ष हरियाणा लोकहित पार्टी सरपंच जयंत सिंह चौहान, सज्जन सिंह, रामपाल सिंह, जयभान सिंह, मंगतू सिंह, युद्धवीर सिंह, जयपाल सिंह, बिन्द्र सिंह, राजू सिंह, ओमप्रकाश राव, रामचन्द्र, दरिया सिंह पचार, सुदेश पचार, महावीर पचार, सुशील अग्रवाल, शेरसिंह दहिया, रामस्वरूप नम्बरदार, राजू गुप्ता, सूरज वाल्मिकी, संदीप छोटवाल, राजकुमार जांगड़ा, शक्ति सिंह, चेतराम फुटेला, ओमप्रकाश प्रधान, सेठ दुली चन्द, टोनी राड़, राधेश्याम चाहर, बृजलाल बिश्नोई, करण दहिया, बलराम बिश्नोई, घनश्याम पचार, सोहन लाल दहिया, सोहन लाल धुरिया, रविन्द्र महिया, रामकुमार, हनुमान पचार, मोहन लाल सोनी, कृष्ण बिश्नाई, सरदार जगजीत सिंह, राजेन्द्र सिंह कंग, बाबू लाल सरपंच, हरविन्द्र मराड़, सुरेन्द्र मेहरिया, नरेन्द्र कटारिया, राजा बराड़, डॉ0 हरि किशन नढा, जसपाल सिंह, बनवारी लाल सैनी, प्रवीन अत्री, रविन्द्र खिचड़, हरि सिंह अलीमोहम्मद, नवदीश गर्ग, इन्द्राज पूर्व सरपंच शेरपूरा, रोहताश पिलानिया, औमप्रकाश गोयल, ठाकुर विक्रम सिंह, महेन्द्र बिरड़ा, संदीप मेहरिया, रामस्वरूप गोदारा, औम सिंह भाटी, मास्टर श्योलाल, इन्द्रजीत पूर्व सरपंच, वेदप्रकाश मेहरिया, राजेन्द्र पिलानिया, डॉ0 अनूप, भूप सिंह नाई, शीशपाल फौजी, राकेश पिलानिया, सुखवीर पूर्व सरपंच, भूपसिंह, रामेश्वर जलंधरा, संदीप बुरड़क, सुरेन्द्र, ठाकुर मेहताब, सुरेन्द्र वाल्मिकी, जयवीर मेहरिया, सुभाष चंद बैनीवाल, अशोक नम्बरदार, चन्द्र सिंधु, जसवंत राजपूत, सुधीर बैनीवाल, दरिया सिंह, राजेश सिंधु, चरणजीत सिंह बिशु, रामलाल झोरड, सुभाष बैनीवाल, अजय सिंह, जिले सिंह, मनोज सोनी, प्रदीप सहारण, मोहन लाल जांगड़ा, सुरजीत ड्राईवर, मोहन लाल, सुरेन्द्र सिंधु, राजकुमार झोरड़, अमर सिंह झोरड़, महेन्द्र सिंह, रामकुमार, कृष्ण गोदारा, प्रदीप गिरी, रोहताश धेतरवाल, इन्द्रपाल, रूली राम, विकास गिरी, सुभाष पूर्व सरपंच, राकेश गिरी, मोहन लाल टांडी, शीशपाल गोदारा, कृष्ण धेतरवाल, थाना सिंह, रामनिवास गोदारा, प्रेम प्रधान, कृष्ण बिश्नाई, राजेन्द्र, अजय खन्ना, धर्मपाल फौजी, हजारी खन्ना, चानन खन्ना, लीलू राम, पवन गिरी, भाल सिंह पूनिया, देशराज, राकेश गिरी, राजेश गिरी, गोबिन्द गिरी, कुलदीप सरंपच, ऋषिकेश शास्त्री, बलजीत मईया, राजेन्द्र जाखड़, शिव कुमार, जरनैल सिंह, प्रदीप, प्रहलाद, सुनील कुमार, देवीलाल छिम्पा, कुलदीप छिम्पा, रामकरण छिम्पा, सुनील कुमार मोयल, अमीलाल ईटकाण, रमेश प्रजापत, देशराज नढा, रणजीत मोयल, लक्खी राम छिम्पा, रामनिवास जाखड़ सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Breaking News
Yamaha RX 100 will have 98cc engine, will be launched in January