सिरसा – सिरसा के विधायक एवम हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा कल गुरुवार 12 सितंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। विधायक गोपाल कांडा रानियां रोड स्थित श्री बाबा तारा जी कुटिया में बाबा जी की समाधि पर धोक लगाएंगे
। इसके बाद समर्थकों के साथ सिरसा की जनता का आशीर्वाद लेते हुए लघु सचिवालय में स्थित एसडीएम के समक्ष नामांकन दाखिल करेंगे। विधायक के अनुज एवम वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने यह जानकारी दी
। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि नामांकन को लेकर सिरसा की जनता में अपार उत्साह है
। पहले भी चुनावी शंखनाद जन आशीर्वाद यात्रा में सिरसा के जन – जन ने भाई गोपाल कांडा को आशीर्वाद दिया था। गोबिंद कांडा ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए बताया कि श्री बाबा तारा कुटिया से सुबह 09 बजे नामांकन के लिए रवाना होंगे
। शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए विधायक गोपाल कांडा बरनाला रोड स्थित लघु सचिवालय जाएंगे। लघु सचिवालय में एसडीएम के समक्ष अपना नामांकन दाखिल करेंगे
। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए गोबिंद कांडा ने कहा कि सिरसा में पिछले पांच साल के दौरान अभूतपूर्व विकास हुआ है। तकरीबन सभी गलियां पक्की बनी हैं
। इसके अलावा भी अनेक ऐसी योजनाएं हैं जिनसे सिरसा की दशकों पुरानी समस्याओं का समाधान किया गया है। उन्होंने दावा कि कल का नामांकन कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा और इसमें हजारों सिरसा वासी बढ़चढ़ कर भाग लेंगे।