हरियाणा के सिरसा में बना उतर भारत का सबसे बड़ा शनि मंदिर
हरियाणा के सिरसा में बना उतर भारत का सबसे बड़ा शनि मंदिर

हरियाणा के सिरसा में बना उतर भारत का सबसे बड़ा शनि मंदिर

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा। हरियाणा का सिरसा जिला अनेक चीजों के लिए प्रसिद्ध है। राजनीति में यहां चौ. देवीलाल, ओम प्रकाश चौटाला, अजय सिंह, अभय सिंह, दुष्यंत चौटाला, रणजीत सिंह सरीखे नेता हुए हैं तो धर्मनगरी के रूप में यहां का सरसाई नाथ डेरा, चिल्ला साहब गुरुद्वारा, डेरा सच्चा सौदा, बाबा तारा कुटिया इत्यादि प्रसिद्ध है। सरस्वती नदी के किनारे बसे इस शहर में अनेक पौराणिक मंदिर है।

हरियाणा के सिरसा में बना उतर भारत का सबसे बड़ा शनि मंदिर
शनि मंदिर

उन्हीं में से एक है नोहरिया बाजार का प्राचीन श्री शनिदेव मंदिर। करीब 250 वर्ष पुराने इस मंदिर के इतिहास का ताम्रपत्र में वर्णन है। वर्तमान में इस ऐतिहासिक मंदिर को दोबारा से बनाया जा रहा है यानि जीर्णोद्धार किया जा रहा है। करीब डेढ़ साल से मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। वर्तमान में मंदिर को प्राचीन श्री शनि धाम के नाम से अंलकृत किया गया है।
————
मंदिर का ऐसा अद्भूत भवन, मन को मिलती है असीम शांति
सिरसा का यह ऐतिहासिक शनि मंदिर अनेक खूबियों को समेटे हुए है। मंदिर में विराजमान भगवान शनिदेव की प्रतिमा 250 वर्ष पुरानी है जो बहुत ही कल्याणकारी मुद्रा में और भक्तों के कष्टों को हरने वाली है।

वर्तमान में मंदिर में शनिदेव के कुल 10 रूप विराजमान है। जिनमें शनिदेव जी की भव्य शिला, शनि जी के नौ वाहनों पर सवार रूप आकर्षण का कें्रद है। इसके अलावा नव ग्रह दरबार भी अद्भूत है। मंदिर में शनिदेव के गुरु भगवान शिव, शनिदेव के सखा हनुमान जी, मां दुर्गा, राम दरबार तथा भगवान बाबो सा के स्वरूप विराजमान है।

Breaking News
Aadhar Card Photo Update: Learn to change the old photo in the Aadhar card, see the complete process here

मंदिर की एक अद्भूत खूबी यह भी है कि इस मंदिर को सफेद रंग से सजाया गया है यानि इसके निर्माण में इस्तेमाल पत्थर व टाइल्स इत्यादि सफेद रंग की है जो मन को असीम शांति देने वाले हैं। एक बार मंदिर में प्रवेश करने के बाद श्रद्धालु असीम सुख पाता है।

मंदिर के निर्माण में आप इस तरह कर सकते हैं सहयोग
सिरसा के प्राचीन शनिदेव मंदिर के जीणोद्धार कार्य के तहत अब मंदिर का मुख्य गेट बनाया जाना है इसके साथ ही मंदिर की साज सज्जा का काम भी शेष है। मंदिर निर्माण के इस पुनित कार्य में हर कोई बढ़ चढ़ कर सहयोग कर रहा है।

मंदिर निर्माण का कार्य श्री शनि देव मंदिर चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा करवाया जा रहा है। अगर आप भी मंदिर निर्माण में सहयोग देना चाहते हैं तो मंदिर के अकाउंट नंबर 00000041498076294, आईएफएससी कोड एसबीआईएन 0016833 पर आॅनलाइन भेज सकते हैं। मंदिर के संबंध में अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें – आनंद भार्गव – 94161-11511