Dainik Haryana, New Delhi: पुलिस अधिकारियों द्वारा साजिश करके नशीली प्रतिबंधित गोलियां रखवाकर , महिला सिमरजीत कौर से बरामदगी का मुक़दमा दर्ज करके, सिमरजीत कौर को गिरफ्तार करने की योजना बनाने का मामले में आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य वीरेन्द्र कुमार एडवोकेट, वा जिला अध्यक्ष किसान विंग सुरजीत सिंह बेगू ने संयुक्त रूप से निजी संस्थान पर मीडिया को संबोधित किया, उनके साथ प्रेस वार्ता में पीड़ित महिला सिमरजीत कौर भी शामिल हुई
Sirsa पुलिस द्वारा खुद नशा रखवाकर, रेड मारकर बरामदगी दिखाई
आम आदमी पार्टी ने एक ऑडियो क्लिप जो रमेश कुमार पुलिस अधिकारी सिरसा वा महिला कर्मजीत कौर ऊर्फ कर्मी के बीच का वार्तालाप है,मीडिया को सुनाया, राष्ट्रीय परिषद सदस्य विरेंद्र कुमार ने बताया कि सिरसा पुलिस अपनी ईमानदारी, बहादुरी, कर्तव्य पालन के लिए जानी जाती है,पुलिस कर्मचारी धूप, गर्मी, बरसात में अपने कर्तव्य का जनता की सुरक्षा करने है,लेकिन कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों के कारण पुलिस की गरिमा को ठेस पहुंच रही है।
Sirsa
दिनाक 01/04/2024 को सुबह पुलिस टीम द्वारा गांव तारुआना में रेड की जाती है ओर एफआईआर नम्बर 0104 दर्ज की जाती है एफआईआर में दर्ज वर्णन ऑडियो क्लिप में बातचीत से पूर्व निर्धारित प्रतीत होते है, एफआईआर में दर्ज है की मकान की तलाशी अमल में लाई गई,मकान के बने तुडी वाले कोठे के अंदर पड़ी तुड़ी को चैक किया गया,काले लिफाफे के अंदर चार प्रकार की 1785 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद की, ऑडियो क्लिप में बातचीत में महिला कर्मजीत कौर ऊर्फ कर्मी पुलिस अधिकारी रमेश कुमार को कहा रही है की ” भाई रमेश, मैने तेरा काम कर दिया,पशुओं वाले छकड़ा में, गलि हुई तुडी पड़ी है कोने में, उसमे लाकर रख दिया है।अब रह गया तुम्हारा काम, जवाब के रमेश कुमार पुलिस अधिकारी बोल रहा है की महिला पर मुकदमा दर्ज करके,महिला को गिरफ्तार करके साथ ले जाऊंगा।
आम आदमी पार्टी ने मीडिया को सीसीटीवी फुटेज भी दिखाई जिसके दोषी महिला कर्मजीत कौर ऊर्फ कर्मी उनके घर के आस पास बार बार स्कूटी पर आ जा रही है, रेड के दौरान घर में लगे सीसीटीवी की हार्ड डिस्क को भी पुलिस अपने साथ ले गई, पीड़ित महिला सिमरजीत कौर ने मुख्यमंत्री हरियाणा सी एम विंडो के माध्यम से, एस पी साहब डबवाली, एस पी साहब सिरसा,आई जी हिसार रेंज, डी जी पी पंचकुला को पत्र लिखकर ऑडियो क्लिप , सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करवाते हुए मामले की जांच कर ,इंसाफ की मांग है, वीरेंद्र कुमार ने कहा की जांच में सीसीटीवी हार्ड डिस्क जो पुलिस के कब्जे में है, पुलिस अधिकारी रमेश कुमार का मोबाइल, साजिश करने वाले महिला कर्मजीत कोर के मोबाइल कॉल की जांच में शामिल किया, फर्जी मुकदमे बनने वाले गिरोह में कितने पुलिस अधिकारी शामिल है, दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही हो