गांव-गांव हो रही जनसभाएं, ग्रामीण भी दे रहे हरियाणा लोकहित पार्टी को समर्थन
गांव-गांव हो रही जनसभाएं, ग्रामीण भी दे रहे हरियाणा लोकहित पार्टी को समर्थन

सिरसा: गांव-गांव हो रही जनसभाएं, ग्रामीण भी दे रहे हरियाणा लोकहित पार्टी को समर्थन

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा। हलोपा पार्टी का चुनाव प्रचा तेजी के साथ चल रहा है। वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा सिरसा विधानसभा के सभी 31 गांवों में जाकर लोगों को विधायक गोपाल कांडा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर चुके हैं। ग्रामीण दौरांे का दूसरा दौर भी शुरू हो चुका है। इस कड़ी में वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने आज गांव धिंगतानियां व फूलकां में जनसभाएं की।

ग्रामीणांे के घरों में भी गए और कुछ लोगों को हलोपा पार्टी के साथ जोड़ने का कार्य भी किया। लोगों को पिछले पांच सालों में हुए विकास कार्य बताए जा रहे हैं साथ ही हलोपा की नीतियों से भी अवगत करवाया जा रहा है। आने वाले पांच वर्षों के लिए भी रोडमेप जनता के समक्ष रखा जा रहा है।

गांव हो या शहर लोग हलोपा के प्रचार अभियान से प्रभावित हो रहे हैं और सिरसा क्षेत्र के विकास के लिए विधायक गोपाल कांडा द्वारा किए गए कार्यों को सराहा रहे हैं। इस दौरान लोगों से 5 अक्तूबर के दिन मतदान के समय विधायक भाई गोपाल कांडा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

लोगों ने गोबिंद कांडा को आश्वस्त किया कि वे विधायक के कार्यों और जनहितैषी सोच से प्रभावित हैं और आने वाले चुनावों में भी विधायक गोपाल कांडा को वोट देकर भारी मतों से जीतवाएंगे। इससे पूर्व गोबिंद कांडा के गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया।

ढोल-नगाड़ों की थाप पर ग्रामीण जनसभा स्थल तक अपने प्रिय नेता गोबिंद कांडा को लेकर पहुंचे और उनके विचार सुनें। जनसभाओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि वर्ष 2019 में ग्रामीण क्षेत्रों से विधायक गोपाल कांडा को खूब प्यार और अपार जनसमर्थन मिला था।

Breaking News
The Health Benefits of Yoga: Strengthening Body and Mind

इसी के चलते वे विधानसभा पहुंचे और सिरसा के विकास के लिए अनथक प्रयास किए और गांव हो या शहरी क्षेत्र विकास के लिए करोड़ों रूपये की राशि मंजूर करवाई। उन्होंने कहा कि इन पांच सालों में दो वर्ष कोरोना के चलते कामकाज प्रभावित रहा। इस दौरान भी विधायक गोपाल कांडा के सिरसा वासियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए 25 से 30 लोगों के लिए सुबह-शाम का भोजन पैक करवाकर घरों तक भिजवाया।

इसी के साथ करोड़ों रूपये के निजी कोष से 150 बैड का अस्पताल भी बनवाया ताकि सिरसा के लोगों को बीमारी के उपचार के लिए बाहर न जाना पड़े और सभी सुविधाएं सिरसा में ही मिलें। उन्होंने कहा कि सिरसा का विधायक ही प्रदेश के विधायकों में ऐसा है जिसका कार्यालय हमेशा खुला मिलता है। गोपाल कांडा के कार्यालय में आने वाले प्रत्येक दुखी व बीमार व्यक्ति की मदद की जाती है।

गरीब बेटियों का विवाह हो, बीमार का उपचार हो, विधायक गोपाल कांडा के कार्यालय में आने वाले ऐसे प्रत्येक जरूरतमंद की मदद की जाती है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष विधायक रहते हुए गोपाल कांडा ने सिरसा के विकास की लड़ाई चंडीगढ़ में लड़ी और उनके हक लेकर आए। गांव हो या शहर का कोई भी वार्ड, पिछले पांच सालांे में करोड़ों रूपये की राशि विकास कार्यों पर खर्च की गई।

उन्होंने कहा कि जो भी समस्याएं शेष है उनका समाधान आगामी पांच सालों में कर दिया जाएगा। किसी भी गांव व शहर के किसी भी वार्ड में पेयजल, सीवरेज व सड़कों की समस्या नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि धार्मिक, सामाजिक सोच रखने वाले विधायक भाई गोपाल कांडा को आने वाली 5 अक्तूबर के दिन ज्यादा से ज्यादा वोट देकर विधानसभा भेंजे ताकि वे निरंतर आपके हकों की लड़ाई जारी रख सकें।

Breaking News
Rs 398.22 lakh will be spent on construction and repair of roads in Sirsa city: Govind Kanda Said- Tenders for 18 development works have been opened, work will start soon Sirsa, 06 August.

इस अवसर पर राम किशन राठी, सुखदेव राठी, बाबू लाल, बलराम, निहाल सिंह, हशन सिंह तरड़, जगदीश तरड़, अजीत सिंह ठाकर, संदीप नांदेवाल, सुरेन्द्र नांदेवाल, राजीव कुमार सहारण, राजेन्द्र जांगड़ा सहित अनेक लोग मौजूद थे।