– श्री रामा क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट के 75वें रामलीला एवं दशहरा महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
रामलीला महोत्सव : सिरसा। श्री रामा क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित होने वाले 75वें रामलीला एवं दशहरा महोत्सव की तैयारियों को लेकर क्लब के प्रधान अश्वनी बठला की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्लब के सभी ट्रस्टीगणों व पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि श्री रामलीला महोत्स्व का शुभारंीा 3 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण करेंगे जबकि अध्यक्षता संजय अरोड़ा करेंगे।
रामलीला महोत्सव : यह जानकारी देते हुए क्लब के महासचिव गुलशन वधवा ने बताया कि रामलीला महोत्सव के प्लेटिनम जुबली समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी तैयारियां की जा रही है। उन्होंने बताया कि 3 से 13 अक्टूबर तक जनता भवन रोड स्थित रामलीला ग्राउंड में रामलीला मंचन किया जाएगा। रामलीला महोत्सव की शुरूआत 3 अक्टूबर शाम सवा सात बजे श्री गणेश पूजन व श्री रामाक्लब चैरिटेबल ट्रस्ट का झण्डा फहराकर की जाएगी। इसके पश्चात रात्रि नौ बजे पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण रामलीला का उद्घाटन करेंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार संजय अरोड़ा करेंगे।
रामलीला महोत्सव : उन्होंने बताया कि रामलीला का मंचन पहले से बेहतर करने के लिए क्लब के सभी सदस्यों व कलाकारों के द्वारा अथक मेहनत की जा रही है। उन्होंने बताया कि मंच पर सभी दृश्यों को एलईडी स्क्रीन से प्रकाशित किया जाएगा, जिससे दृश्य और जीवंत होंगे। रामलीला मंचन के दौरान कथा व्यास के द्वारा रामचरित मानस, रामायण पर आधारित चौपाइयों, प्रसंगों तथा भजनों के द्वारा दृश्यों के महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा।क्लब के प्रधान अश्विनी बठला ने कहा कि जिलावासियों के सहयोग से पिछले 74 सालों से क्लब भगवान राम के आदर्श जीवन चरित्र का मंचन कर रहा है। हमारा प्रयास रहता है कि रामलीला मंचन पूर्णत: शुद्ध व सात्विक हो।