वरिष्ठ नेता गोबिंद कांडा ने जनसभाएं कर मांगे एचएलपी सुप्रीमों के लिए वोट
वरिष्ठ नेता गोबिंद कांडा ने जनसभाएं कर मांगे एचएलपी सुप्रीमों के लिए वोट

वरिष्ठ नेता गोबिंद कांडा ने जनसभाएं कर मांगे एचएलपी सुप्रीमों के लिए वोट

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा। वरिष्ठ नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि सिरसा से बेरोजगारी मिटाना विधायक गोपाल कांडा की प्राथमिकता है। अगर बेरोजगारी मिटेगी तो नशे की लत में डूब रहा युवा भी संभलेगा और देश व प्रदेश की प्रगति में योगदान दे पाएगा।

बेरोजगारी मिटाने को गोपाल कांडा बड़े-बड़े उद्योग सिरसा क्षेत्र में स्थापित करवाएंगे। अगर सरकार से योगदान नहीं मिला तो आपका भाई, बेटा खुद प्रयास करके सिरसा में फैक्ट्रियां लगवाएगा ताकि युवाओं व माता-बहनों को रोजगार मिले और वे बुराइयांे की तरफ जाने की बजाए काम धंधे की ओर आकर्षित हों। वरिष्ठ नेता गोबिंद कांडा ने आधा दर्जन से ज्यादा जनसभाओं को संबोधित किया।

साथ ही अलग-अलग जगहों पर हलोपा परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर विधायक गोपाल कांडा को विजयी बनाने का आशीर्वाद मांगा। चत्तरगढ़ पट्टी में पूर्व सरपंच शाम लाल इंदौरा के आवास, जेजे कालोनी, बाजीगर मोहल्ला, ढाणी तेजा सिंह, डिंग, खाजाखेड़ा, रामनगरिया, शमशाबाद पट्टी में जसविन्द्र सिंह खालसा के आवास, न्यू हाउसिंग बोर्ड, पुराना केलनिया, वार्ड 21, 11, 5 व 30, गांव शहीदांवाली व चौबुर्जा, जोधकां तथा रानियां रोड पर जनसभाओं को संबोधित किया।

गांव डिंग में महंत 1008 महेन्द्र दास बालयोगी महाराज से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया। जनसभाओं मंे लोगों से अपील की कि आने वाली 5 अक्तूबर को वे शिप के निशान वाला बटन दबाकर भाई गोपाल कांडा को विजयी बनाएं और सिरसा की सरकार बनने में अहम योगदान दें।

वरिष्ठ नेता गोबिंद कांडा का ग्रामीणों ने ट्रैक्टरों व मोटरसाइकिल के काफिले के साथ स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों की थाप पर कांडा को जनसभा स्थल तक ले जाया गया। लोगों ने फूल-मालाएं पहनाकर अभिनन्दन किया और विधायक गोपाल कांडा को जीतवाने का आश्वासन दिया।

Breaking News
Married woman commits suicide in Panipat: In-laws used to beat her for money; fed up, she hung herself, was mother of 2 children

जनसभा को संबोधित करते हुए गोबिंद कांडा ने कहा कि गांवों में हमेशा पूरा मान-सम्मान मिला है। इस बार जो माहौल दिख रहा है उससे लगता है कि पिछले सभी रिकॉर्ड टूटेंगे और गोपाल कांडा की एक तरफा जीत होगी। उन्होंने कहा कि पहले से भी ज्यादा विकास कार्य करवा जाएंगे। गांवों में कोई भी कमी नहीं रहने दी जाएगी। पहले भी अभूतपूर्व विकास हुए हैं और आगे भी इसी तरह विकास कार्य जारी रहेंगे।

ग्रामीण जनसभाओं के बाद वरिष्ठ नेता गोबिंद कांडा ने सिरसा शहर में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लिया। जनसभाओं को भी संबोधित किया। श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने कहा कि इस बार प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनेगी।

सरकार में सिरसा का अहम योगदान होगा। गोबिंद कांडा ने कहा कि हरियाणा लोकहित पार्टी ने सदा जन-जन का सम्मान और लोकहित में काम किया है। आगे भी यह कार्य इसी तरह से जारी रहें इसके लिए जरूरी है कि जनहितैषी सोच रखने वाले, सामाजिक व धार्मिक व्यक्ति गोपाल कांडा को शिप के निशान वाला बटन दबाकर विजयी बनाएं। उपस्थित जनांे ने गोबिंद कांडा को आश्वासन दिया कि वे गोपाल कांडा के पक्ष में मतदान कर उन्हें विजयी बनाएंगे।