वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने की जनसभाएं

वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने की जनसभाएं
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा। हलोपा के चुनाव प्रचार अभियान को गति देने के लिए युवा पीढ़ी ने भी दमखम दिखाना शुरू कर दिया। वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा जहां ग्रामीण क्षेत्रों में जनसभाएं कर लोगों की हलोपा की नीतियों से अवगत करवा रहे हैं तो वहीं युवा नेता धवल कांडा व धैर्य कांडा ने शहर में प्रचार अभियान को गति देने के लिए डोर-टू-डोर जनसंपर्क करना शुरू कर रखा है।

जनसंपर्क अभियान को गति देते हुए आज युवा नेताओं ने शहर के रोड़ी बाजार, सदर बाजार, मस्जिद वाली गली, चावला स्वीट्स वाली गली व सरकूलर रोड पर दुकान-दुकान व घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया।

युवा नेताओं ने लोगों को बताया कि विधायक गोपाल कांडा ने अपने कार्याकाल में सिरसा का विकास किया है और जन-जन की भावनाओं के अनुरूप कार्य किए हैं। युवा, बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शहर में कार्य करवाए हैं।

क्षेत्र में विकास की गति मंद न पड़े इसलिए आने वाली एक अक्तूबर को विधायक गोपाल कांडा के पक्ष मंे मतदान करें और उनके हाथ मजबूत करें। उन्होंने कहा कि हलोपा पार्टी ने छह माह तक सिरसा नगर परिषद की कमान संभाली।

इन छह माह में करीब 125 करोड़ रूपये की राशि शहर के विकास कार्यों पर खर्च हुई। टूटी सड़कों से निजात मिली, पेजयल की समस्या का समाधान हुआ, पार्कों का सौंदर्यकरण हुआ, स्ट्रीट लाइट लगी। इसी के साथ कई अन्य जरूरी कार्य भी हुए।

चौक-चोराहों पर भी नवीनीकरण हुआ। उन्होंने कहा कि विधायक गोपाल कांडा की सोच है कि क्षेत्र में समान विकास हो और लोगों की सभी समस्याओं का समाधान हो। इसी सोच के साथ पिछले पांच साल विधायक गोपाल कांडा ने कार्य किया है और इसी सोच के साथ आगे भी निरंतर कार्य जारी रखेंगे। जरूरत और आपके प्यार और सहयोग की। इसलिए आने वाले चुनाव में विधायक गोपाल कांडा को भारी मतदान कर विजयी बनाएं और सिरसा को प्रगति के पथ पर आगे बढाएं।

Breaking News
School Holiday: For how many days in this month the school will remain closed? There is a 5 day long sleep, so plan ahead

उधर वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने सिरसा विधानसभा के गांव श्मशाबादपट्टी, फूलकां व बाजेकां में जनसभाओं को संबोधित किया। गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने गोंिबंद कांडा का फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया। जनसभाओं को ंसंबोधित करते हुए कांडा ने कहा कि विधायक गोपाल कांडा ने वर्ष 2009 के चुनाव में आपसे कहा था कि आप एक वोट दें आपको दो विधायक मिलेंगे।

2009 से लेकर अब तक आपको सिरसा में दो विधायक मिले हैं। जरूरत के समय में विधायक गोपाल कांडा ने सरकारी कोष के साथ-साथ निजी कोष से करोड़ों रूपये खर्च कर सिरसा में अपने परिवार के लिए काम करवाए।

कोरोना काल के समय जब देशभर के नेताओं ने घरों के दरवाजे आम जनता के लिए बंद कर दिए जबकि विधायक गोपाल कांडा ही ऐसे नेता थे जिन्होंने शहरवासियों के लिए प्रतिदिन 25 से 30 हजार पैकेट भोजन तैयार करवा तीनों टाइम घर-घर भेजा।

शहर में पशु-पक्षियों की भी संभाल की और उनके लिए भी भोजन की व्यवस्था करवाई। गोबिंद कांडा ने बताया कि सिरसा विधानसभा के प्रत्येक गांव में करोड़ों रूपये खर्च कर विकास कार्य करवाए गए हैं। गांवों में सड़कों का निर्माण हो, चौपालों का निर्माण, पेयजल आपूर्ति, बिजली आपूर्ति सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं ग्रामीणों को उपलब्ध करवाई गई हैं। ढाणियों में रहने वाले लोगांे की समस्याओं का भी समाधान किया गया है।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि गोपाल कांडा सदा आपके लिए काम में जुटे रहे अब एक महीने आपको गोपाल व गोबिंद कांडा बनकर काम करना है। आगामी 1 अक्तूबर को आने वाले मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा वोट गोपाल कांडा के पक्ष में करने की अपील की।

Breaking News
विधानसभा चुनाव के मध्यनजर  चेकिंग के दौरान सिरसा पुलिस ने चार लोगों के कब्जे से 6 लाख 70 हजार 235 रुपए की नगदी जब्त की । 

साथ ही ग्रामीणों से अपील की कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता खुद को गोपाल कांडा व गोबिंद कांडा मानकर ग्रामीणांे को पार्टी से जोड़ने का कार्य करें। इस अवसर पर शृंगारा सिंह, सरपंच प्रतिनिधि राणा सिंह, जगरूप सिंह, हरपेज सिंह ढिल्लों, शमशेर सिंह, हरविन्द्र सिंह किंग, छिंदा सिंह, केवल कम्बोज, श्रवण सिंह, गुरप्रीत ढिल्लों, परमजीत सिंह हुंदल, कश्मीर सिंह, कुलवंत सिंह, अर्शदीप सिंह, रणजीत सिंह, तुलसी राम, कृष्ण लाल, खेमा राम, रणजीत सिंह, आईदान, भूराराम, सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह कंग, पूर्व सरपंच जंगीर सिंह, पोला सिंह, परम सिंह, अमरजीत सिंह, ठाकुर दिवाकर सिंह, श्याम सुंदर शर्मा, जसपाल सिंह, बलवंत सिंह, वजीर सिंह, बलविन्द्र सिंह, दीदार सिंह, नवराज, रिंका कंग, भगवान दिवाकर, छबील दास, मिलख राज, राजेन्द्र सिंह, पप्पू रांझा, बाबू लाल सरपंच, इंद्रोश गुर्ज्जर, सुरेन्द्र महेरिया, राजन शर्मा, राम देव पारथी, संतलाल बाजिया, रामकिशन कुहाड़, रामजीलाल नंबरदार, ओमप्रकाश ढाका, राकेश शर्मा, सुरजीत सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।