सिरसा - बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री करेंगे हनुमंत कथा
सिरसा - बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री करेंगे हनुमंत कथा

सिरसा – बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री करेंगे हनुमंत कथा

JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा –  आगामी 13 सितंबर से 17 सितंबर तक सिरसा की श्री बाबा तारा जी कुटिया में पहली बार श्री हनुमंत कथा का आयोजन होने जा रहा है। बागेश्वर धाम के प्रमुख एवम विश्व प्रसिद्ध कथा व्यास बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दोपहर 3 से सांय 7 बजे तक श्री हनुमंत कथा करेंगे। 

सिरसा के श्री सालासर धाम मंदिर के तत्वावधान में यह आयोजन होगा। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज श्री बाबा तारा जी कुटिया में एक बैठक का आयोजन सालासर मंदिर ट्रस्ट के प्रधान गोपाल सर्राफ की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा भी मौजूद थे।

साथ ही सिरसा की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी को आयोजन को लेकर दायित्व भी सौंपे गए।

श्री सालासर धाम मंदिर ट्रस्ट के प्रधान गोपाल सर्राफ ने सर्वप्रथम इस आयोजन के लिए स्थान उपलब्ध करवाने के लिए  श्री बाबा तारा चेरिटेबल ट्रस्ट का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को दिव्य और भव्य बनाया जायेगा। उन्होंने सभी से बढ़ चढ़ कर सहयोग देने का का आह्वान किया। गोपाल सर्राफ ने बताया कि श्री बागेश्वर धाम सरकार के सिरसा आगमन पर भव्य शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी।

उन्होंने बताया कि भगत व सेवादार तैयारियों में लगे हुए है।  सिरसा की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव रखे । उन्होंने उपस्थित भगतों से कहा कि जो भी भगत श्री बाबा तारा कुटिया कथा स्थल या अन्य जगह पर सेवा करना चाहते है वह अपना नाम, मोबाईल नं0 व पता हाथी गेट स्थित कार्यालय में लिखवाएं। इस अवसर पर श्री सालासर धाम मंदिर के प्रधान गोपाल सर्राफ,कुलदीप मित्तल, महेश बंसल,महेश सुरेकां,  महेन्दर सेठी, अनिल गनेरीवाला, पूनम सेठी, नेम चंद गुज्जर, जय नन्दन सिंघल, गौरव गोयल, 

Breaking News
UP Police Deputy SP made constable, demoted after being caught with a female constable in a hotel

भीम सिंगला, अश्वनी बंसल,अनिल गोयल, सुरेश मग्गू, राजेश, ओमी, बंटी, सुरेश गोयल, राधे श्याम झूंथरा , अनिल महरानेवाले, कृष्ण बंसल, राजकुमार पहलवान, संजय महिपाल, नरेश  गुप्ता, भारत भूषण बंसल,  कृष्ण मुंजाल,  राजकुमार सैनी,  नवदीश गर्ग,  विजय गोयल, बलराज आर्य,  कमल धवन, जगदीश गुज्जर, निर्मल कांडा, राजू गर्ग,  योगेश शर्मा, श्रवण, सुधीर मेहता, ईश मुंजाल,  रमन धवन,  राजू नागपाल,  हेमराज, राजेश मित्तल, राजेश अग्रवाल,  पप्पूरांझा,  अजय कुमार,  हरविंद्र मराड,  सुभाष शर्मा, बजरंग वर्मा, महेंद्र सैनी, इंद्रोश लक्ष्या गुज्जर, सुनील कुमार, राजेश गुज्जर, रोहताश वर्मा, ओम डाबला, सुनील एमसी,  अजय फुटेला, अंजनी कनोडिया, अश्वनी बांसल, लक्ष्मण गुज्जर, विजय  यादव, हरिप्रकाश शर्मा, राजन शर्मा, मोहित जोशी आदि मौजूद थे।