सिरसा: खिलाडिय़ों के नाम पर राजनीति करना छोड़ें भूपेंद्र हुड्डा: अभय सिंह चौटाला

Haryana News
3 Min Read
खिलाडिय़ों के नाम पर राजनीति करना छोड़ें भूपेंद्र हुड्डा: अभय चौटाला
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिरसा। इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा खिलाडिय़ों के नाम पर राजनीति करना छोड़ दें। वे बीते गुरुवार को अपने आवास पर मीडिया से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम हुड्डा ये बयान दे रहे हैं कि यदि आज प्रदेश में उनकी सरकार होती तो वे पहलवान विनेश फौगाट को राज्यसभा में भिजवा देते।

सिरसा इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने पूछा कि प्रदेश में कांग्रेस
सरकार के समय जैवलिन थ्रो के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा भी थे, तब
हुड्डा ने उन्हें राज्यसभा में क्यों नहीं भेजा? तब उन्होंने अपने बेटे
दीपेंद्र हुड्डा को ही तरजीह क्यों दी? अभय सिंह चौटाला ने कहा कि यदि
प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से इनेला बसपा गठबंधन की सरकार बनी तो वे
विनेश फौगाट को सीधे एचसीएस अथवा डीएसपी की नौकरी देंगे।

इनेलो नेता ने कहा कि इनेलो शासन में ही सबसे पहले ओलंपिक में खिलाडिय़ों के लिए पदक
लाने पर नकद राशि देने का ऐलान किया गया था। इसी कड़ी में कर्णम
मल्लेश्वरी को ओलंपिक में रजत पदक हासिल करने पर 25 लाख रुपए की राशि व
एक मकान दिया गया था जो आज करोड़ों की कीमत का है।

उनकी इस खेल नीति को पूरे देश ने अपनाया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी आज
चुनावी वर्ष देखते हुए अनेकानेक घोषणाएं कर रहे हैं जो महज घोषणाएं ही
सिद्ध हो रही हैं जबकि धरातल पर उनका कोई सार्थक परिणाम देखने को नहीं
मिल रहा। उन्होंने कहा कि आज सीएम नायब सिंह सैनी पूर्व सीएम मनोहरलाल
खट्टर के लिए निर्णयों को बदल रहे हैं।

Breaking News
Pune Porsche death: 'Ashwini booked ticket to surprise father on her birthday'

यदि वे फैसले गलत थे तो पूर्व सीएम मनोहरलाल को इसके लिए प्रदेशवासियों से माफी मांगनी चाहिए। इनेलो
नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो शासन में किसानों के ट्यूब्वैलों
पर बिजली खर्च शून्य किया गया था मगर मौजूदा सरकार ने ट्यूब्वैलों पर
मीटर लगवाकर किसानों को छलने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा किसानों का 133 करोड़ कर्ज माफ करना केवल ढकोसला है और
वे केवल आबियाने के रूप में कहे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी
किसानों से आबियाना वसूला जा रहा है जो भाजपा की कथनी और करनी में अंतर
को दर्शाता है।

इससे पूर्व उन्होंने सभी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से सिरसा की अनाजमंडी में आगामी 13 अगस्त को होने वाली इनेलो बसपा गठबंधन की संयुक्त बैठक के सिलसिले में गांव गांव जाकर
ग्रामीणों कोन्यौता देने का आह्वान किया।

इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक डॉ. सीताराम, बसपा नेता लीलूराम आसाखेड़ा व इनेलो प्रेस प्रवक्ता
महावीर शर्मा भी मौजूद थे।

Share This Article