Sirsa: तेजधार हथियार दिखाकर आइसक्रीम वेंडर से नकदी लूटी

Sirsa: तेजधार हथियार दिखाकर आइसक्रीम वेंडर से नकदी लूटी
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

Dainik Haryana, Sirsa: अनाज मंडी एरिया में पुलिस की गश्त व चौकसी को धत्ता बताते हुए स्कूटी सवार चार युवकों ने कबीर चौक के पास आईसक्रीम की रेहड़ी वाले प्रवासी मजदूर से 3480 रुपये लूट लिए और फरार हो गए।

थाना शहर सिरसा पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। मूलरूप से उत्तरप्रदेश के बारांबाकी जिला के गांव बनारकी निवासी अर्पित ने पुलिस को बताया कि वह पुरानी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में लवली पार्क के पास रहता है। वह वाडीलाल कंपनी की आईसक्रीम की रेहड़ी टाऊनपार्क के पास लगाता है।

उसने बताया कि वह अपने रिश्तेदार राकेश निवासी काशीपुर जिला गौंडा (यूपी) के साथ घर की ओर लौट रहे थे। उसने बताया कि जब वे कबीर चौक के पास पहुंचे, तभी एक कालेरंग की स्कूटी पर चार युवक उसके पास आए और आईसक्रीम की मांग की।

जब उन्हें बताया कि आईसक्रीम खत्म हो गई है, तभी एक युवक ने कापा निकाल लिया और उसकी रेहड़ी के गल्ले से 3480 रुपये और उसका आधार कार्ड निकाल लिया। आरोपी युवक जनता भवन रोड की ओर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379ए, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

Breaking News
Sirsa: पुलिस द्वारा खुद नशा रखवाकर, रेड मारकर बरामदगी दिखाई