Sirsa News: तंवर ने सुबह परिवार के साथ किया नाश्ता, दोपहर बाद कार्यकतार्ओं से बैठक

Haryana News
2 Min Read
Tanwar had breakfast with his family in the morning and a meeting with the activists in the afternoon
JOIN WHATSAPP CHANNEL Join Now
Join Telegram Group Join Now

Sirsa News: लोकसभा चुनाव में प्रचार की लंबी चौड़ी भागदौड़ का सिलसिला शनिवार देर शाम को खत्म हो गया। रविवार को मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने अपने घरों में आराम किया व कार्यकतार्ओं के साथ बैठक की। पहले जहां सुबह छह बजते ही प्रत्याशी प्रचार के लिए निकल जाते थे लेकिन रविवार को वे आराम से उठे।

करीब महीनेभर के बाद परिवारजनों के साथ बैठकर नाश्ता किया। भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर सेक्टर 20 स्थित अपने आवास पर रहे। करीब नौ बजे सुबह परिवार के साथ नाश्ता किया। इसके बाद कार्यकतार्ओं के साथ बैठक कर मतदान को लेकर अपडेट लिया।

अशोक तंवर ने सिरसा के मतदाताओं, पार्टी नेताओं व कार्यकतार्ओं का आभार जताया। इतने लंबे प्रचार अभियान में थकान को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में डा. तंवर ने कहा कि जब राष्ट्रहित के लिए आपके पास जज्बा हो और मानसिक तौर पर आप मजबूत हो तो फिर थकान होने का प्रश्र पैदा नहीं होता है।

उन्होंने कहा कि प्रचंड गर्मी थी और राजनीतिक पारा भी चढ़ा हुआ था। ऐसे में दो दिन पहले उन पर भी लू का असर हुआ। उन्होंने सिरसा सहित प्रदेश की सभी 10 सीटों पर भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा कि 27 मई को वे चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की बैठक में शिरकत करेंगे।

शनिवार को कांग्रेसी व भाजपा कार्यकतार्ओं के बीच हुए विवाद में तंवर ने कहा कि हताश और निराश लोग ऐसा कर रहे हैं, जगह जगह हिंसा फैला रहे हैं। हाथापाई, गाड़ियां तोड़ने जैसी तानाशाही घटनाएं कर रहे हैं। ऐसी घटनाओं से जनता ने हमें और आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया गया, इसकी जांच प्रशासन कर रहा है।

Breaking News
'We have proof of fraud of 45 crores...', ED's arguments in Delhi High Court which can increase Arvind Kejriwal's troubles
Share This Article
Leave a comment